35.6 C
Delhi
Saturday, April 20, 2024

जौनपुर : भयभीत है ग्रामीण, मौत का प्यासा है बिजली विभाग

जौनपुर : भयभीत है ग्रामीण, मौत का प्यासा है बिजली विभाग

# मकान के ऊपर से गुजरा है हाईटेंशन तार, शिकायत के बाद स्थित जस की तस

# भवन निर्माण के दौरान करेंट के चपेट में आने से लाइनमैन हुई थी दर्दनाक मौत

खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
                  योगी आदित्यनाथ के सरकार में आम नागरिक विभागीय अधिकारियों से पूरी तरह से त्रस्त है। शिकायत के बाद भी ना तो कोई सुनवाई होता है और ना ही उसका निस्तारण होता है। विभागीय अधिकारी जो कार्यालय में बैठकर कुर्सी तोड़ रहे है उनके भी कान में जूं तक नहीं रेंगता है। उनके मातहत सिर्फ कागजी घोड़ा दौड़ा कर झूठी वाह वाही लूटने में मस्त है यह करतूत बिजली विभाग की है। जहां उसकी लापरवाही ने बीते दिनों एक लाइनमैन को बलि चढ़ा दिया। जबकि ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से किया था। अगर समय रहते ये जिम्मेदार अधिकारी चेते होते तो शायद लाइनमैन की मौत न होती।
आपको बता दें कि क्षेत्र स्थित गांव कलापुर के ग्रामीण बिजली विभाग से पूरी तरह से परेशान और भयभीत है। आलम यह है कि वहां के ग्रामीणों के मकान के ऊपर से हाइटेंशन तार गुजरा हुआ है। अपने बचाव के लिए ग्रामीणों ने उसके ऊपर प्लास्टिक का कवर भी लगाएं है जो पर्याप्त नहीं है। कही- कही बांस और डंडे के सहारे टिका है जो हमेशा जान का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है इसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से किया गया लेकिन अभी तक कोई निस्तारण नहीं हो पाया है। जनप्रतिनिधि भी बखान और सियासी पिच तैयार करने में मशगूल है।
बताया जाता है की गत 30 अगस्त को इसी गांव में अपने घर का निर्माण कराने के दौरान लाइनमैन राजबहादुर उर्फ बुद्धू पुत्र छट्ठू राजभर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी। बावजूद इसके विभाग नहीं चेत रहा है या फिर अभी और मौतों का इंतज़ार कर रहा है। ग्रामीण अपने परिवार को लेकर भी चिंतित है। ठंड शुरू होते ही लोग धूप लेने के लिए छत पर जाते है। लेकिन छत के ऊपर खुले में मौत खड़ी है। पलक झपते ही जिन्दगी काल के गाल में समा जाएगी। ग्रामीणों ने बताया इसकी शिकायत एक बार नहीं बल्कि कई बार किया गया लेकिन आजतक कोई सुधि लेने वाला नहीं दिखाई दिया है। इस तरह से उक्त गांव के ग्रामीण मौत के साये में जी रहे है और बिजली विभाग मौतों का इंतज़ार करने में लगा हुआ है?

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37048983
Total Visitors
515
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

थ्रेसर से उड़ रही धूल को लेकर भिड़े पड़ोसी, आठ पर केस 

थ्रेसर से उड़ रही धूल को लेकर भिड़े पड़ोसी, आठ पर केस  खुटहन, जौनपुर। मुलायम सोनी  तहलका 24x7          ...

More Articles Like This