35.6 C
Delhi
Friday, April 19, 2024

जौनपुर : मतदाता दिवस पर रंगोली, पोस्टर एंव मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित

जौनपुर : मतदाता दिवस पर रंगोली, पोस्टर एंव मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित

# फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कालेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम

शाहगंज।
रविशंकर वर्मा
तहलका 24×7 
             तेरहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सबरहद स्थित फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कालेज में रंगोली, पोस्टर और मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि के तौर पर तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह मौजूद रहे।
कार्यक्रम का आयोजन अब्दुल्लाह एडवोकेट की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ वकार अहमद ने कलाम पाक की तेलावत से की। स्वागत गीत मो शहनवाज़ ने प्रस्तुत किया। अब्दुर्रहमान, मो सैफ, आराधना चौरसिया, मो ज़ियाद, मो मुजम्मिल आदि ने भाषण एवं गीतों के माध्यम से राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अपने विचार रखे।
मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों की रचनात्मकता की प्रशंसा की और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन युवा पीढ़ी को मतदान जैसे महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व के प्रति जागरूक करने के लिए होता है। अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ तबरेज़ आलम ने किया। संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता रियाज़ अहमद और धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डाॅ अमित कुमार गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम में सर सैयद अहमद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मो. शाहिद नईम, महाविद्यालय के उप प्रबन्धक मुहम्मद राशिद, अखलाक अहमद, डाॅ इमरान अहमद, प्रवक्ता डाॅ निजामुद्दीन, डाॅ राकेश सिंह, डॉ अनामिका पांडेय, सूर्य प्रकाश यादव, डॉ शिव प्रसाद यादव, डाॅ धर्मेन्द्र कुमार, डाॅ भाष्कर तिवारी, पियूष श्रीवास्तव, ओम प्रकाश चौरसिया, डाॅ रविंद्र कुमार यादव, डाॅ विनय कुमार यादव, खुर्शीद हसन खान, प्रमोद रावत, शिवचरण प्रजापति, गीता देवी, डाॅ पूजा उपाध्याय, कहकशां खान, सुनीता यादव, रामचंद्र मौर्य, परशुराम विश्वकर्मा, उस्मान अहमद आदि मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37038858
Total Visitors
469
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

कूटरचित दस्तावेज से लोन लेने का आरोपी गिरफ्तार

कूटरचित दस्तावेज से लोन लेने का आरोपी गिरफ्तार पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता  तहलका 24x7               फाइनेन्स कम्पनी में...

More Articles Like This