जौनपुर : महान दिवस पर जेसीआई शाहगंज संस्कार ने चिकित्सकों को किया सम्मानित
शाहगंज।
राजकुमार अश्क
तहलका 24×7
जेसीआई शाहगंज संस्कार ने जेसी सप्ताह के अंतिम दिन बुधवार को महान दिवस पर कोरोना महामारी में सेवा देने वाले चिकित्सकों को कोरोना योद्धा के तौर पर सम्मानित किया। समारोह में क्षेत्र के 46 चिकित्सक सम्मानित किए गए।एराकियाना मोहल्ला स्थित ग्रैंड लान में आयोजित मेगा डे को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार अभिषेक राय संस्था के कार्यों की सराहना की।सप्ताह के कार्यक्रम में वैक्सीनेशन और सड़क की मरम्मत कराने को नेक काम बताया।

विशिष्ट अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डाॅ. रफीक फारुकी ने चिकित्सकों के सम्मान को सराहा। मुख्य वक्ता के रूप में मंडल समन्वयक जेसी गुलाम साबिर ने संस्था के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। सप्ताह चेयरमैन विशाल जायसवाल ने जेसी सप्ताह में कराए गए कार्यों की जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक सुजीत जायसवाल, इंजीनियर वीरेंद्र सिंह बंटी ने भी संबोधित किया। अध्यक्ष मों. शाहिद नईम ने आगंतुकों का स्वागत किया।









