जौनपुर : मोदीजी के 71वें जन्मदिवस पर सम्मान समारोह आयोजित
# किसान मोर्चा ने किया 71-71 जवानों एंव किसानों को सम्मानित
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर 17 सितंबर को 71 किसानों और 71 जवानों को सम्मानित करने का कार्यक्रम जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा नरेन्द्र उपाध्याय के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र बालकृष्ण पाण्डेय रहें।किसान मोर्चा जौनपुर जनपद में कृषि क्षेत्र में ऐतिहासिक भूमिका निभाने वाले, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को फलीभूत करने वाले प्रगतिशील किसानों और देश के सीमाओं के प्रहरी, बलिदानी, समर्पित, निष्ठावान, भूतपूर्व सैनिकों का माल्यार्पण कर अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि बालकृष्ण पाण्डेय ने कहा कि भाजपा किसान मोर्चा किसानों की आय को दोगुना करने के लिए और आत्मनिर्भर किसान बनाने हेतु किसान हितेषी कार्यक्रम जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री स्वाइल हेल्थ कार्ड योजना, प्रधानमंत्री क्रेडिट कार्ड योजना, नीम कोटेड यूरिया योजना एवं एफपीओ का जनपद स्तर तक सूचना पहुंचाने का काम करेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान भाई इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। जिला महामंत्री सुनील तिवारी ने कहा कि किसानों की समस्या, मान सम्मान एवं दोगुनी आय के प्रति भाजपा सदैव हितैषी रही है औऱ आगे भी रहेगी, किसानों को समर्पित किसान सम्मान निधि से किसानों का सम्मान तो बढ़ा ही है साथ ही उनकी आर्थिक स्तिथि भी सुदृढ़ हुई है।









