35.1 C
Delhi
Wednesday, April 24, 2024

जौनपुर : राजमाता सिंगरामऊ के निधन पर शोकसभा आयोजित

जौनपुर : राजमाता सिंगरामऊ के निधन पर शोकसभा आयोजित

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
              जौनपुर रियासत के 12वें नरेश राजा अवनीन्द्र दत्त दूबे ने राजमाता सिंगरामऊ के निधन पर शोक व्यक्त किया।
राजा श्रीकृष्ण दत्त इण्टर कालेज में गुरुवार को राजा अवनीन्द्र दत्त दूबे (राजा जौनपुर) की अध्यक्षता में स्मृतिशेष कुँवर उमेन्द्र सिंह “बड़े दादा” की धर्मपत्नी सुशोभित चपला सिंह (उम्र 95 वर्ष) की हृदयगति रूकने से अकस्मात निधन पर दो मिनट का मौन रखकर परमपिता परमेश्वर से राजमाता जी की मृतात्मा की शांति एवं शोक संतप्त राजा सिंगरामऊ परिवार के समस्त जनों को इस महान दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की गई।

शोक सभा को संबोधित करते हुए राजा अवनीन्द्र दत्त दूबे (राजा जौनपुर) ने कहा कि राजमाता जी के निधन की खबर से मैं स्तब्ध हूँ, मेरा व्यक्तिगत सम्बन्ध सिंगरामऊ परिवार से सदैव रहा है।
सभा में प्रधानाचार्य प्रेमचन्द्र, पूर्व प्रधानाचार्य डाॅ सत्यराम प्रजापति, डाॅ प्रकाश नारायण सिंह, डाॅ सुभाष सिंह, डाॅ अशोक मिश्रा, डाॅ अशोक तिवारी एवं समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहें।

राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर में प्राचार्य कैप्टन डाॅ अखिलेश्वर शुक्ला की अध्यक्षता में भी एक शोक सभा की गई, जिसमें स्मृतिशेष कुँवर उमेन्द्र सिंह “बड़े दादा” की धर्मपत्नी सुशोभित चपला सिंह के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर परमपिता परमेश्वर से राजमाता जी की मृतात्मा एवं शोक संतप्त राजा सिंगरामऊ परिवार के समस्त जनों को इस महान दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की गई।

शोक सभा को संबोधित करते हुए प्राचार्य कैप्टन डाॅ अखिलेश्वर शुक्ला ने कहा कि जौनपुर राज परिवार एवं राजा सिंगरामऊ परिवार शिक्षा के प्रति अपने लगाव को बनाये रखने के साथ ही साथ जो भी शिक्षण संस्थानों की स्थापना की, वह अपनों के हित के लिए नहीं बल्कि समाज के लोगो को रोजगार देने व शिक्षित करने के उद्देश्य से किया गया है। राजमाता सिंगरामऊ डिग्री कालेज प्रबन्धतंत्र की अध्यक्षा भी रही है।
राज पीजी कालेज, जौनपुर में दिनांक 6 व 7 अगस्त 2021 दो दिन छात्र/छात्राओं का प्रवेश (काउन्सिलिंग) स्थगित रहने तथा दिनांक 9 अगस्त 2021 को पुनः प्रवेश (काउन्सिलिंग) की सूचना भी प्राचार्य जी ने दिया है। इस सभा में डाॅ अवधेश द्विवेदी, डाॅ मयानन्द उपाध्याय, डाॅ ज्योत्सना श्रीवास्तव, मुख्य अनुशास्ता डाॅ सुधा सिंह, डाॅ अनामिका सिंह, डाॅ अभय प्रताप सिंह, डाॅ सुनीता गुप्ता, डाॅ अनामिका सिंह, डाॅ नीता सिंह, डाॅ गगनप्रीत कौर, डाॅ राजेन्द्र सिंह, डाॅ सुधाकर शुक्ला, डाॅ आशीष कुमार शुक्ला, डाॅ श्याम सुन्दर उपाध्याय, डाॅ अजय मिश्रा, डाॅ रजनीकांत द्विवेदी, डाॅ अनिल मौर्य, डाॅ गोलोकजा कृष्ण द्विवेदी, डाॅ मनोज कुमार तिवारी, विवेक कुमार एवं समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37083272
Total Visitors
366
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

जाति धर्म से ऊपर उठकर श्रीकला धनंजय रच रही नया इतिहास

जाति धर्म से ऊपर उठकर श्रीकला धनंजय रच रही नया इतिहास # काफिला में बदल जाता है बसपा की महिला...

More Articles Like This