26.1 C
Delhi
Tuesday, April 23, 2024

जौनपुर : राष्ट्रीय चरित्र के निर्माण में सेवा योजना की महत्त्वपूर्ण भूमिका

जौनपुर : राष्ट्रीय चरित्र के निर्माण में सेवा योजना की महत्त्वपूर्ण भूमिका

# सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का हुआ भव्य समापन

खुटहन।
मुलायम सोनी 
तहलका 24×7 
            क्षेत्र अंतर्गत नौली स्थित राम करन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के समापन भव्य समारोह के साथ हुआ।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रधान कैराडीह श्याम बहादुर यादव ने स्वयं सेवक/सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय चरित्र के निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्वपूर्ण भूमिका है। सेवा योजना से छात्रों में सामाजिकता तथा उत्तम चारित्रिक गुणों का विकास होता है।
शिविर के प्रत्येक दिवस पर स्वयं सेवकों द्वारा पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, साक्षरता एवं अच्छे स्वास्थ्य हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। रैली के माध्यम से ग्रामीणों को कई बिंदुओं पर जागरूक किया गया। टिकरी खुर्द, बड़नपुर, नौली, जहारुद्दीनपुर आदि गांवों में महिलाओं को स्वच्छता, नशामुक्ति, प्रौण शिक्षा के बारे में जागरूक किया गया। प्राइमरी पाठशाला में बच्चों को शिक्षण कार्य कराया गया।विशिष्ठ अतिथि अनरजीत यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों का सर्वांगीण विकास करती है। कार्यक्रम में स्वयं सेवकों द्वारा दहेज प्रथा एवं मानवाधिकार नामक शीर्षक पर वाद संवाद के साथ रंगोली प्रतियोगिता, एकांकी नाटक, देशभक्ति गीत का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्वयं सेवकों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी यादवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि एनएसएस एक मिशन है जिसके माध्यम से स्वयं सेवकों के अंदर देशप्रेम और मानवता की भावना का संचार किया जाता है।कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र कुमार यादव और धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रवक्ता राधेश्याम, राहुल, केसी यादव, निशा, प्रियंका, दुर्गेश नंदिनी, अंतिमा, शिवप्रसाद, अमित यादव, कृष्णा चंद्र आदि लोग मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37075088
Total Visitors
524
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

शॉर्ट सर्किट से पाइप की दुकान और गोदाम में लगी आग

शॉर्ट सर्किट से पाइप की दुकान और गोदाम में लगी आग # धू-धू कर जला करोड़ों का माल # दमकल की...

More Articles Like This