36.7 C
Delhi
Thursday, April 25, 2024

जौनपुर : रेलवे ट्रैक से भेंड़ों को हांक रहे चरवाहे की 51 भेड़ों के साथ कटकर मौत

जौनपुर : रेलवे ट्रैक से भेंड़ों को हांक रहे चरवाहे की 51 भेड़ों के साथ कटकर मौत

चंदवक।
विनोद कुमार 
तहलका 24×7 
                  थाना क्षेत्र के देवलासपुर गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे ट्रेन से कटकर एक चरवाहे की मौत हो गई। ट्रैक पार कर रहीं 51 भेड़ें भी कटकर मर गईं। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने चरवाहे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्झी गांव निवासी शिवपूजन (60) परिवार भेड़ पालन करते थे। उनके पास 130 भेड़ें थीं। उन्हें इधर-उधर चराकर उनके बाल काटकर बेचा करते थे। सोमवार को दिन में करीब डेढ़ बजे देवलासपुर के समीप अपने भाई और पुत्र के साथ भेड़ों को चरा रहे थे। चरते-चरते भेड़ें रेलवे ट्रैक के पास पहुंच गईं। शिवपूजन भेड़ों को हटाने लगे। इसी बीच छपरा से चलकर सूरत जाने वाली श्रमिक एक्सप्रेस आ गई। जब ट्रेन आई वे ट्रैक पर से भेड़ों को हांक रहे थे।
ट्रेन की रफ्तार तेज होने के कारण कुछ ही पलों में भेड़ों के साथ वे भी कट गए। जब ट्रेन पार हो गई तो भाई हरिपाल और पुत्र प्रभुपाल मौके पर पहुंचे तो भेड़ों और शिवबचन की कटकर मौत हो चुकी थी। गिनती करने पर 130 में से 51 भेड़ें कम थी। हादसे की खबर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। उप जिलाधिकारी केराकत माज अख्तर और सीओ केराकत गौरव शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे। शिवपूजन के दो पुत्र हैं। एक बेटा उनके साथ ही रहता था जबकि दूसरा विनोद ड्राइवर का काम करता है। शिवबचन के पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37094027
Total Visitors
528
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या 

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या  # कहा क्षेत्र का विकास ही पहली प्राथमिकता, अग्नि पीड़ितों से...

More Articles Like This