34 C
Delhi
Saturday, April 20, 2024

जौनपुर : लायंस क्लब क्षितिज ने कोरोना वारियर्स फार्मासिस्टों को किया सम्मानित

जौनपुर : लायंस क्लब क्षितिज ने कोरोना वारियर्स फार्मासिस्टों को किया सम्मानित

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                 लायंस क्लब क्षितिज द्वारा फार्मासिस्ट डे के अवसर जौनपुर शहर के सम्मानित फार्मासिस्टों को प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व गवर्नर व मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन डॉ क्षितिज शर्मा द्वारा सभी फार्मासिस्टों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में पहली बार फार्मासिस्टों का सम्मान समारोह आयोजित हो रहा है।लायंस क्लब क्षितिज के अध्यक्ष जय कृष्ण साहू ने आए हुए सभी फार्मासिस्टों का स्वागत किया।

इस अवसर पर चीफ फार्मासिस्ट अरविन्द सिंह (मेडिसिन डिपो इंचार्ज CMO कार्यालय) सदर हास्पिटल से चीफ फार्मासिस्ट अजय सिंह (मेडिसिन इंचार्ज), चीफ फार्मासिस्ट गुलाब यादव (ड्रेसिंग एंड इंजेक्शन इंचार्ज), चीफ फार्मासिस्ट संजय सिंह (सब स्टोर इंचार्ज मेडिसिन), चीफ फार्मासिस्ट अरुण सिंह (ब्लड बैंक इंचार्ज), चीफ फार्मासिस्ट कौशल त्रिपाठी (डेड स्टॉक इंचार्ज), चीफ फार्मासिस्ट शैलेश यादव (इमरजेंसी इंचार्ज), चीफ फार्मासिस्ट आशुतोष पाठक (सब स्टोर इंचार्ज, मेडिसिन), चीफ फार्मासिस्ट मनोज तिवारी (इमरजेंसी इंचार्ज), चीफ फार्मासिस्ट उपेंद्र सिंह (मेडिसिन स्टोर इंचार्ज एंड फार्मेसी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष), फार्मासिस्ट मनीष मौर्या (लैब असिस्टेंट), चीफ फार्मासिस्ट पीसी राव (रिकॉर्ड इंचार्ज), फार्मासिस्ट ख़ुशी साहू (इमरजेंसी इंचार्ज) आदि लोंगों को सम्मानित किया गया।

लायंस क्लब छितिज के संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने कहा कि फार्मासिस्टों के बगैर डॉक्टर अपने कोई भी कार्य पूर्ण नहीं कर सकता है फार्मासिस्ट डॉक्टर के दो हाथ होते हैं। इस अवसर पर जोन चेयर पर्सन दिलीप सिंह ने 25 सितंबर को फार्मासिस्ट डे क्यों मनाया जाता है इस पर प्रकाश डाला और कहा कि यदि आज हम कोरोना को हराकर बाहर निकल पाये हैं तो इन्ही के अभूतपूर्व प्रयासों के कारण ही। कार्यक्रम का सफल संचालन लायन विष्णु सहाय व संजय गुप्ता ने किया। सचिव प्रदीप सिंह ने आए हुए सभी फार्मासिस्टों का सम्मान मनमोहक शायरी के द्वारा किया। कार्यक्रम संयोजक लायन दिलीप जायसवाल ने आए हुए सभी फार्मासिस्ट बंधुओं का आभार व्यक्त किया। इस नेक सेवा कार्य में कोषाध्यक्ष अजीत सोनकर, धर्मेंद्र सेठ, अतुल सिंह, नीतीश सिंह, सर्वेश जयसवाल, अतुल चतुर्वेदी, दीपक साहू, जगन्नाथ मोदनवाल, देवेंद्र सिंह पिंकू, रौनक साहू, अमित सोनी, डॉ चंदन नाथ गुप्ता, डॉ प्रसाद द्विवेदी, शिवेंद्र सेठ, नीरज सिंह, सुनील आदि लोगों ने अपना सहयोग दिया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37049721
Total Visitors
486
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

बेटी के लिए लड़का देखने जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत

बेटी के लिए लड़का देखने जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत जौनपुर। गुलाम साबिर  तहलका 24x7           ...

More Articles Like This