32.8 C
Delhi
Thursday, April 25, 2024

जौनपुर : शाखा ट्रांसफर को लेकर ग्रामीणों में बढ़ा आक्रोश

जौनपुर : शाखा ट्रांसफर को लेकर ग्रामीणों में बढ़ा आक्रोश

# छठे दिन छितुपुर की शाखा के बाहर प्रदर्शन

खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
            यूबीआई शाखा शेरपुर छित्तूपुर को बंद कर सभी खाते खुटहन यूबीआई में स्थानांतरित किए जाने को लेकर खाताधारकों का आक्रोश भड़कता ही जा रहा है। छठे दिन शुक्रवार को भी शाखा पर जुटे दर्जनों ग्राहक आक्रोशित होकर बैंक गेट पर जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। एक बार फिर महाप्रबंधक को नामित ज्ञापन भी शाखा प्रबंधक को सौंपा।आरोप था कि हजारों लोग यहां एक दशक पूर्व खाता खुलवा चुके है। अब सभी खाते खुटहन शाखा में ट्रान्सफर किए जाने पर फिर वही पुरानी समस्या उठ खड़ी होगी।

सैकड़ों खाते बंद भी हो जायेगे। ग्राहको ने शाखा के विलय को तत्काल रोकने की मांग किया है। ज्ञातव्य हो कि वर्ष 2011 में उक्त ब्रांच का शुभारंभ किया गया। यह शाखा उसरौली, रुस्तमपुर, शेरपुर, कपसिया, रसूलपुर, भिवरहाकला, फतेहगढ़, बीरमपुर, ओइना, डिहिया, मखदूमपुर, बनहरा, भटपुरा आदि गांवों के मध्य स्थित होने के चलते खाताधारको की संख्या बहुत तेजी के साथ बढ़ने लगी। अभी शुभारंभ के बाद एक दशक ही बीता था कि यहां कुल 20 हजार से अधिक ग्राहको ने खाता खुलवा लिया। अब इस शाखा का बिलय खुटहन की अत्यंत भीड़ वाली दूसरी शाखा में कर दिए जाने से उन्हे तमाम फजीहत झेलनी पड़ेगी। इस मौके पर अजय कुमार, रमेश चंद्र, शिवकुमार, हरिशचंद्र, राहुल, जगदीश, रत्नेश, प्रकाश, अशोक, अरविंद, प्रशांत, अंतिमा, पूनम, मीनाक्षी, उमा तिवारी आदि लोग प्रदर्शन में शामिल रही।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37092086
Total Visitors
567
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या 

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या  # कहा क्षेत्र का विकास ही पहली प्राथमिकता, अग्नि पीड़ितों से...

More Articles Like This