जौनपुर : शाहगंज में निकली पूजित अक्षत कलश यात्रा
शाहगंज।
एम. ई. खान
तहलका 24×7
विश्व हिंदू परिषद, श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समिति व बजरंग दल के बैनर तले सोमवार को श्रीराम जानकी मंदिर पक्का पोखरा से पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में भारी संख्या में रामभक्तों ने भाग लिया।

सोमवार की सुबह मंदिर प्रांगण से चल कर मुख्य मार्ग, डाक खाना तिराहा, जेसीज चौक, अस्पताल रोड, रोडवेज, तहसील, योगी तिराहा होते हुए शगुन हाल बरई पोखरा पर पहुंचकर संपन्न हुई। जिसमें नगर की महिलाओं ने बड़ी संख्या में कलश यात्रा में भागीदारी की। यात्रा में जय श्रीराम का उद्घोष कर युवाओं ने माहौल को भक्तिमय कर दिया। गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा से पूरा नगर राम मय हो गया।

मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक रुपेश जायसवाल, रामलीला समिति के अध्यक्ष संदीप जायसवाल, सिम्पू अग्रहरि, अक्षत अग्रहरी, मनोज पाण्डेय, देवेश जायसवाल, सुशील सेठ बागी, हनुमान प्रसाद, भुवनेश्वर मोदनवाल, अनिल मोदनवाल, अनिल अग्रहरि, आनंद अग्रहरि, श्रीष मोदनवाल, प्रवेश मोदनवाल, मंटू चौरसिया, ओम चौरसिया, राजीव सिंह समेत भारी संख्या में लोग रहे।








