जौनपुर : शुभचिंतक ही नहीं मानते सरकार का फरमान…
# भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में निकला विशाल बाइक जुलूस
# यूपी एलर्ट, धारा 144 की भाजपाई ही उड़ा रहें हैं खुलेआम धज्जियां..
शाहगंज।
एख़लाक खान
तहलका 24×7
प्रयागराज की घटना के बाद पूरे प्रदेश को एलर्ट मोड पर करने और प्रदेश भर में धारा 144 लगाकर कानून व्यवस्था पर पैनी निगाह रखने वाले जिम्मेदार आला अधिकारियों से हर पल रिपोर्ट लेने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आदेश का पालन उनके ही दल के नेता नहीं कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही नजारा नगर के जेसीज चौक पर देखरकर आम लोगों में बीजेपी सरकार और पार्टी के नेता समेत कार्यकर्ताओं की खूब चर्चा रही।

निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका, प्रदेश में आदर्श चुनाव लागू है। इसी बीच प्रयागराज (इलाहाबाद) में मोस्ट वॉन्टेड अपराधी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस अभिरक्षा में हत्या हो जाती है। घटना की जानकारी होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करके कानून व्यवस्था की जानकारी ली। किसी भी सूरत में कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो जिसके लिए फरमान जारी होते ही आला अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू करते हुए प्रदेश में धारा 144 लगा दिया। प्रदेश के हर गली मोहल्ले में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई।

इस घटना के बाद निकाय चुनाव के प्रत्याशी अपने नामांकन को लेकर शक्ति प्रदर्शन के लिए जुलूस आदि का जो भी ताना-बाना पहले से बुने रहे सब धरा का धरा रह गया। विपक्षी दलों में समाजवादी पार्टी की रचना सिंह अपने पति वीरेंद्र सिंह के अलावा एक प्रस्तावक व अधिवक्ता के साथ पहुंचकर नामांकन किया। ऐसा ही बसपा प्रत्याशी सुमन गुप्ता ने किया। अध्यक्ष और सभासद पद के निर्दल प्रत्याशियों ने भी कायदे कानून के दायरे में रहते हुए बेहद सादगी के साथ अपना पर्चा दाखिल किया।

सोमवार को भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान चेयरमैन गीता जायसवाल को नामांकन करना था। लेकिन शायद इन पर धारा 144 या प्रदेश एलर्ट रहने के आदेश का असर नहीं है। प्रत्याशी ने अपने नामांकन से पूर्व अपने आजमगढ़ रोड स्थित होटल पर एक सभा का आयोजन किया जिसमें राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी, विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू, क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह, ब्लॉक प्रमुख खुटहन बृजेश यादव, प्रमुख पति सुईथाकलां ब्लॉक उमेश चंद तिवारी आदि ने शामिल होकर चुनावी तड़का दिया।

सभा के बाद बाकायदा बाइक जुलूस निकालकर कार्यकर्ताओं के साथ तहसील मुख्यालय पहुंचे। जहां विधायक रमेश सिंह की मौजूदगी में भाजपा प्रत्याशी गीता जायसवाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया। फिलहाल चुनाव है तो चर्चा है। प्रत्याशी के नामांकन के दौरान सभा और निकले जुलूस की अनुमति नहीं थी। जो नगर में खासी चर्चा का विषय रहा। वहीं विपक्ष को भाजपा प्रत्याशी ने बैठे बिठाए सरकार और उनके नुमाइंदों की करतूत पर घेरने और हमला करने का मौका दे दिया।

जुलूस और सभा के बाबत पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी चोब सिंह ने बताया कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। यदि नियम कानून का उल्लंघन किया गया है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।








