जौनपुर : सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का हुआ शुभारम्भ
# डीएम- एसपी व नपा अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वैन किया रवाना
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में घायलों/ मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने एवं आम जनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा 15 दिसम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 15 दिसम्बर 2023 को प्रातः 11ः00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारम्भ समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मनोरमा मौर्या अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा उक्त शुभारम्भ समारोह को मुख्य अतिथि जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बोधित कर सड़क सुरक्षा जागरूकता के सम्बन्ध में जागरूक किया गया तथा उपस्थित समस्त व्यक्तियों को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी गयी।
सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। प्रचार वाहन के साथ-साथ कुवर हरिवंश सिंह नर्सिंग कालेज के लगभग 100 छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित स्लोगन झण्डा के साथ कलेक्ट्रेट परिसर से एआरटीओ कार्यालय तक पैदल मार्च कर आम जनमानस को जागरूक किया गया। उक्त समारोह में मुख्य अतिथि एवं जिलाधिकारी के अलावा पुलिस अधीक्षक यातायात देवेश कुमार सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सत्येन्द्र कुमार सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अशोक कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती इन्दू यादव कोऑर्डिनेटर कुंवर हरिवंश नर्सिंग कालेज एवं अम्बिका प्रसाद, प्रधान सहायक तथा परिवहन विभाग व यातायात विभाग के कार्मिक उपस्थित रहें।







