31.7 C
Delhi
Tuesday, April 23, 2024

जौनपुर : समाजवाद के सिद्धांतो का सच्चा संवाहक होता है शिक्षक

जौनपुर : समाजवाद के सिद्धांतो का सच्चा संवाहक होता है शिक्षक

# सेवानिवृत्त शिक्षक व पत्रकार समारोह आयोजित

खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
               श्री शंकर दुर्गापूजा समिति सियरावासी द्वारा आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षक व पत्रकार सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ओमप्रकाश दूबे बाबा ने कहा कि शिक्षक ही समाजवाद का सच्चा संवाहक होता है। उसका समाज के हर तबके से समानता के भाव के साथ ऐसा जुड़ाव बन जाता है कि वह चाह करके भी खुद को कभी सेवा मुक्त नहीं कर सकता। मुख्य अतिथि ने पूर्व शिक्षक व मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पाण्डेय को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

श्री दूबे ने कहा कि शिक्षक सभी जाति धर्म और मजहब के छात्रों को एक साथ समान रूप से शिक्षा देता है। किताबी ज्ञान के साथ साथ छात्रों में अच्छे संस्कार भरने में भी शिक्षक कोई कोताही नहीं छोड़ता। जो समाज और देश की एकता अखंडता संजोए रखने में संजीवनी का काम करता है। इसी लिए शिक्षक को समाजवाद का असली प्रणेता भी कहा जाता है। वह रचनात्मक प्रवृत्ति के साथ सदैव तरक्की की ओर अग्रसित रहने के लिए छात्रों को प्रेरित करता रहता है। सेवा मुक्ति के बाद उसकी जिम्मेदारियां समाज के प्रति और बढ़ जाती है।

बतौर अध्यक्ष राष्ट्रपति से पुरस्कृत शिक्षक कृष्णदेव दूबे ने कहा कि मुंबई से सेवा निवृत्त होकर आये शिक्षक श्री पांडेय ने सेवाकाल में मेयर पुरस्कार नवाजे गये थे। इसके साथ साथ फुर्सत के समय में पत्रकारिता से जुड़कर जो कीर्तिमान उस महानगर में हासिल किया है। वहां तक पहुंचना किसी साधारण ब्यक्ति के लिए संभव नहीं है। इस मौके पर जटाशंकर तिवारी, भागवत तिवारी, हीरालाल यादव, सदापति तिवारी, ओमप्राकाश, दयाशंकर, लालमनि नाविक, विपिन तिवारी, राजकुमार, तिनका तिवारी, रामकृपाल तिवारी, पंडित संजय पांडेय, जगदंबा पाण्डेय आदि मौजूद रहे। संचालन डाक्टर विजय शंकर तिवारी ने किया। आयोजक डाक्टर बाबूराम त्रिपाठी ने आगतो के प्रति आभार प्रकट किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37070462
Total Visitors
332
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

कैबिनेट मंत्री के साथ मारपीट, नाक पर गहरे जख्म के निशान 

कैबिनेट मंत्री के साथ मारपीट, नाक पर गहरे जख्म के निशान  # वैवाहिक समारोह में नाराज लोगों ने कर दिया...

More Articles Like This