जौनपुर : साइबर ठगी के शिकार को पुलिस ने दिलाई राहत
# कोतवाली पुलिस व साइबर टीम ने वापस कराए 2लाख 47हजार रुपये
शाहगंज।
एख़लाक खान
तहलका 24×7
साइबर जालसाजों के चंगुल में फंसे युवक का अनेकों बार में ठगी किया गया। दो लाख 47 हज़ार रुपया कोतवाली पुलिस और साइबर सेल टीम की सक्रियता से पीड़ित के खाते में वापस आया तो भुक्तभोगी ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया।

नगर के इराकियाना मोहल्ला निवासी मो. कैफ पुत्र शोएब आलम को उसके सोशल मीडिया साईट इंस्टाग्राम पर जालसाजों ने दोस्ती करके खुद को ट्रेडिंग कम्पनी का संचालक बताते हुए शेयर बाजार में रूपए लगाने और उसे दूना करने का लालच दिया। उचक्के के झांसे में आकर युवक ने बीते माह फरवरी में कुल नौ किस्तों में दो लाख 47 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर कर दिया। महीनों इन्तेजार के बाद जब उसके रूपए का पता नहीं चला और जालसाज भी उससे बात करने से कतराने लगे तब उसे अपने लुटने का एहसास हुआ।

भुक्तभोगी ने शाहगंज कोतवाली और साइबर सेल जौनपुर में घटना की शिकायत दर्ज कराई। जांच पड़ताल और कार्यवाही के दौरान ठगी का शिकार हुए भुक्तभोगी का पूरा पैसा वापस कराया गया। खाते में पैसा वापस आते ही पीड़ित मो. कैफ ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।