25.6 C
Delhi
Thursday, April 25, 2024

जौनपुर : सावन के पहले सोमवार को नगर हुआ शिवमय

जौनपुर : सावन के पहले सोमवार को नगर हुआ शिवमय

शाहगंज।
राजकुमार अश्क
तहलका 24×7
              हर हर महादेव, हमार केहूँ का बिगारी हम है महाकाल के पुजारी… जैसे गगनचुंबी जयघोष से नगर के सभी शिवालय शिवमय हो गये।

सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नगर में स्थित सभी शिव मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था, सभी भक्त अपनी श्रद्धा तथा सामर्थ्य के अनुसार भगवान त्रिपुरारी को प्रसन्न करने के लिए जल, पुष्प, बेलपत्र, धतुरा आदि लेकर मंदिर के बाहर अपनी बारी की प्रतिक्षा करते नजर आए। सरकार का सख्त निर्देश हैं कि मंदिरों में किसी प्रकार की भीड़ नहीं होनी चाहिए इस कारण लोग सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने बारी आने पर ही मंदिर में प्रवेश करते तथा भगवान शिव को जल अर्पित करते रहे। नई आबादी स्थित महादेव मंदिर में भी सुबह से ही नर नारी वृद्ध बालक सभी भगवान के दर्शन पुजन के लिए आने लगे थे।

इस मंदिर की स्थापना से लेकर 2019 तक पूरे सावन माह के प्रत्येक रविवार को कावड़ लेकर जाने वाले सभी कावड़ियों को जलपान की व्यवस्था रहती थी और आखिरी सोमवार को भव्य जागरण का कार्यक्रम भी मंदिर के पदाधिकारियों द्वारा किया जाता था जिसमें प्रदेश स्तर के कलाकारों द्वारा मनमोहक ढंग की झांकी और भक्ति गीत लोगों को झूमने पर मजबूर कर देती थी. मगर पिछले दो सालों से कोरोना के कारण यह आयोजन नहीं हो पा रहा है, मगर फिर भी भक्तों के उत्साह में कमी नहीं होती है और वो सादगी के साथ अपने इष्ट देव महादेव को मनाने के लिए मंदिर पहुँच ही जातें हैं।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37089559
Total Visitors
330
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या 

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या  # कहा क्षेत्र का विकास ही पहली प्राथमिकता, अग्नि पीड़ितों से...

More Articles Like This