जौनपुर : सेन्ट जेवियर्स के छात्रों ने मोहाली में बिखेरा जलवा
शाहगंज।
रविशंकर वर्मा
तहलका 24×7
नगर में खुटहन रोड स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्रों ने पंजाब के मोहाली में आयोजित दसवें अंडर आर्म फेडरेशन कप क्रिकेट टूर्नामेंट के उपविजेता का सफर तय किया। विद्यालय पहुंचने पर छात्रों का सम्मान किया गया।

निदेशक हिमांशु झा ने बताया कि मोहाली में अंडर आर्म फेडरेशन कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्रों ने कोच विजय यादव के दिशा निर्देश में हिस्सा लिया और उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। टूर्नामेंट में विद्यालय के छात्रों ने फाइनल तक का सफर तय किया और शानदार खेल प्रतिभा का परिचय देते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया।

टीम के स्कूल पहुंचने पर प्रधानाचार्य संदीप सिंह ने छात्रों का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने सभी छात्रों को मेडल, सर्टिफिकेट और क्रिकेट किट प्रदान कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि सभी छात्रों ने अपने माता-पिता के साथ अपने स्कूल का भी नाम रोशन किया है। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।