27.8 C
Delhi
Thursday, April 25, 2024

जौनपुर : 30 लाख की अवैध शराब पकड़ी

जौनपुर : 30 लाख की अवैध शराब पकड़ी

# पुलिस ने तीन तस्करों को भी किया गिरफ्तार

# गिरफ्तार अभियुक्तों में हिंदू युवा वाहिनी का महामंत्री भी शामिल

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
               आबकारी विभाग और पंवारा थाने की पुलिस ने बुधवार को सुबह 30 लाख रुपये मूल्य के अवैध शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तीनों लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। पकड़े गए लोगों में एक हिंदू युवा वाहिनी का महामंत्री बताया जा रहा है।थाना प्रभारी मुंगरा बादशाहपुर सदानंद राय ने बताया कि पंवारा थाने की पुलिस व आबकारी विभाग टीम को सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की एक स्कॉर्पियो पर कुछ पुरुष बैठे हैं, जो गोविंददासपुर पुलिया से मछलीशहर की तरफ अवैध शराब आदि लेकर जाने वाले हैं।

सूचना पर आबकारी विभाग व पुलिस के अधिकारियों ने तत्काल प्लान तैयार कर गोविंददासपुर पुलिया की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी बीच एक स्कॉर्पियो आते हुए दिखाई दी। सामने से आ रही लाइट की रोशनी में पुलिस बल देखकर वाहन स्वार गाड़ी पीछे की तरफ गाड़ी मोड़कर भागने की कोशिश की, तभी पुलिस ने स्कॉर्पियो को गोविंददासपुर पुलिया के पास पकड़ लिया। पुलिस ने इसमें सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।जांच में 200 एमएल की 1000 भरी हुई और खाली शीशी 200 एमएल की 6000 बरामद हुई। इसके अलावा ढक्कन 30000, रैपर 8000, बार कोड 800 तथा गैलन में स्प्रिट लगभग 200 लीटर, पैकिंग मशीन एक, यूरिया, सफेद प्लास्टिक की टंकी में लगभग 400 लीटर अवैध शराब, एक अवैध तमंचा 12 बोर, एक कारतूस, एक कंट्री मेड अवैध पिस्टल 7.62 एमएम, 4.5 किग्रा गांजा, दो मोबाइल बरामद हुए।

# अपनी फैक्ट्री में करते थे तैयार

पकड़े गए लोगों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे लोग बरामद माल अपनी फैक्ट्री में तैयार करते हैं। फैक्ट्री गोविंददासपुर पुलिया के पास राजेश यादव के नेवासे के मकान के पास स्थित ट्यूबवेल के कमरे में कुछ दिन पहले लगाए हैं। वाहन में बरामद माल के संबंध में पकड़े गए लोगों ने बताया कि यह माल वहीं पर तैयार किया गया है।सरगना वीर बहादुर सिंह उर्फ पिंटू सिंह निवासी महमूद बड़ेरी थाना बरसठी है। पिंटू जनपद के अन्य क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार करता है। उसके माध्यम से राहुल गौड़ उर्फ मोनू निवासी भाऊपुर थाना मछलीशहर एवं संदीप यादव निवासी मादनपुर थाना बक्सा अपमिश्रित स्प्रिट उपलब्ध कराते हैं।
इससे वे फैक्ट्री में केरामल आदि डालकर पैकिंग कर माल तैयार कर फिर से इन्हीं के माध्यम से पिंटू सिंह को उपलब्ध करा देते हैं।पुलिस ने राजेश यादव निवासी बारा मुस्तफाबाद थाना सुजानगंज, विजय मौर्य निवासी चुरामनपुर थाना बक्सा व हिंदू युवा वाहिनी के महामंत्री अमित तिवारी निवासी नगौली रतनपुर थाना सुजानगंज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। संदीप यादव निवासी बरसातपुर थाना बक्सा, मोनू उर्फ राहुल गौड़ निवासी भाऊपुर थाना मछलीशहर व वीर बहादुर सिंह निवासी ग्राम महमूदपुर बड़ेरी थाना बरसठी की पुलिस तलाश कर रही है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37088318
Total Visitors
377
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या 

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या  # कहा क्षेत्र का विकास ही पहली प्राथमिकता, अग्नि पीड़ितों से...

More Articles Like This