टीकाकरण अभियान का गड़बड़झाला : फोटो सेशन तक रुका प्रचार वाहन
# अधिकारियों के जाते ही पोस्टर-होर्डिंग उतार कर चला गया घर
सोनभद्र।
तहलका 24×7
स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं में गड़बड़झाला नई बात नहीं है बस कागजी घोड़े दौड़ाकर ही बिचौलिए लाखों रुपये डकार रहे हैं। बृहस्पतिवार को यूपी के सोनभद्र में भी ऐसा ही मामला सामने आया। कोविड-19 टीकाकरण के लिए लोगों को जागरुक करने आया वाहन पांच मीटर भी नहीं चला और वापस लौट गया। बस बैनर-होर्डिंग लगाकर फोटो सेशन तक ही वाहन की उपयोगिता रही।संयोग रहा कि जागरुकता वाहन के नाम पर गड़बड़झाले का पूरा मामला मीडिया के कैमरे में कैद हो गया।
इस बारे में जब जिम्मेदार अधिकारियों से सवाल हुआ तो खुद को साफ-पाक बताने के लिए तरह-तरह की दलीलें देते रहे। सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी कोविड-19 टीकाकरण अभियान को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रुझान नहीं बढ़ पा रहा।भ्रांतियों में जकड़े महिला-पुरुष टीका लगवाने से हिचक रहे हैं। ऐसे लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरुक करने के लिए शासन के निर्देश पर गांवों में जागरुकता वाहन भेजा जाना है। रोजाना अलग-अलग गांवों में जाकर वाहन से टीकाकरण के फायदे बताए जाने हैं। इसी के तहत बृहस्पतिवार को यूनिसेफ की ओर जागरुकता वाहन को रवाना किया जाना था।
