32.1 C
Delhi
Tuesday, September 16, 2025

टीबी मुक्त ग्राम पंचायत व फैमिली गिवर केयर कार्यक्रम आयोजित 

टीबी मुक्त ग्राम पंचायत व फैमिली गिवर केयर कार्यक्रम आयोजित 

खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी 
तहलका 24×7 
              विकासखण्ड शाहगंज सोंधी सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन के तहत टीबी मुक्त ग्राम पंचायत और फैमिली गिवर केयर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीओ आइएसबी संजय श्रीवास्तव ने की। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रुप में सहायक विकास अधिकारी पंचायत उमेश चंद्र द्विवेदी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एडीओ आइएसबी संजय श्रीवास्तव ने कहा कि टीबी जैसी गंभीर बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए सामुदायिक जागरुकता और पंचायत स्तर पर ठोस प्रयास जरूरी है। यह कार्यक्रम इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने फैमिली गिवर केयर पहल को सराहते हुए कहा कि मरीजों और उनके देखभालकर्ताओं की गुणवत्ता जीवन को सुधारने में सहायक है।
कार्यक्रम में प्रशिक्षक विवेक त्रिपाठी, एआरओ विप्लव और यूनिसेफ मॉनिटर अवधेश तिवारी ने टीबी की रोकथाम, लक्षण और इलाज के तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, टीबी उन्मूलन के लिए शुरुआती पहचान और उपचार बहुत जरूरी है, साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही निक्षय पोषण योजना जैसी योजनाएं मरीजों के पोषण और आर्थिक सहायता में सहायक साबित हो रही हैं।
ग्रामों में क्षय रोगियों की मदद के लिए आशा और सीएचओ को प्रशिक्षित किया गया है। एडीओ पंचायत उमेशचंद्र द्विवेदी ने कहा कि 2025 के अंत तक सभी ग्रामों को टीबी मुक्त किया जाना है। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों ने सामुदायिक स्तर पर टीबी उन्मूलन के लिए अपने सुझाव साझा किए और इस दिशा में एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर सचिव संतोष यादव, संतोष कुमार राजभर, कमलाकांत मौर्य, विजय कुमार, प्रेम यादव, विपिन यादव, प्रधान राजकुमार बिंद, चंद्रशेखर, बीडीसी मो. अज़ीम सिद्दीकी ने पंचायत स्तर पर ऐसे कार्यक्रमों की सराहना करते हुए टीबी उन्मूलन के लिए अपनी पूर्ण भागीदारी का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने हेतु शपथ ली।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच # पटखौली गांव में सत्ता...

More Articles Like This