ट्रैक्टर की चपेट में आए मासूम की मौत
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
कोतवाली क्षेत्र के सुरिस समधीपुर गांव स्थित रौजा के समीप बालू उतार कर ट्रैकटर पीछे करने के दौरान उसकी चपेट में आए दो वर्षीय मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव व ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच में जुटी रही।उक्त गांव निवासी नौशाद अहमद अपने मकान का निर्माण करा रहे हैं, जिसके लिए शनिवार की शाम बालू मंगाए थे।

ट्रैक्टर ट्राली से आया बालू नौशाद के दरवाजे पर गिराकर चालक ट्रैक्टर को घुमाने के लिए पीछे किया, इसी दौरान वहां पर खेल रहा नौशाद का दो वर्षीय पुत्र मो. अनस खेलते समय चपेट में आ गया। जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच में जुटी रही।








