डीसीएम बाईक सवार को टक्कर मारते हुए पलटी, दम्पत्ति घायल
रामपुर।
दीपक श्रीवास्तव
तहलका 24×7
थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचवल के समीप बाइक से भदोही की तरफ जा रहे दम्पत्ति को विपरीत दिशा में आ रही कोरियर की डीसीएम गाड़ी धक्का मारते हुए बगल में पलट गयी। जिससे बाइक सवार धीरज तिवारी व पत्नी को चोटें आई। डीसीएम चालक पुलिस हिरासत में है।









