13.1 C
Delhi
Friday, November 14, 2025

तालाब में तब्दील हुआ सारी जहांगीर सम्पर्क मार्ग, राहगीरों, स्कूली बच्चों की शामत

तालाब में तब्दील हुआ सारी जहांगीर सम्पर्क मार्ग, राहगीरों, स्कूली बच्चों की शामत

सुइथाकला, जौनपुर। 
राजेश चौबे
तहलका 24×7
                विकास कार्य को लेकर जिले के मेहनती मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया के नेतृत्व में भले ही जनपद विकास रैंकिंग को लेकर प्रदेश में अपना परचम लहरा दिया। लेकिन क्षेत्र का सारी जहांगीर सम्पर्क मार्ग विकास को आइना दिखा रहा है। वर्तमान में तालाब के तब्दील हो जाने से उक्त मार्ग से गुजर रहे राहगीरों और स्कूली बच्चों की शामत सी आ गई है।
बुनियादी सुविधाओं के रुप में उक्त मार्ग के निर्माण के लिए ग्रामीणों समेत राहगीर शासन प्रशासन से आस लगाए बैठे हैं।
उक्त मार्ग से सारी जहांगीर पट्टी, जैनपुर, बेनीपुर सरहरा, अरसिया समेत तमाम गांवों से विभिन्न जगहों के लिए राहगीरों समेत स्कूली बच्चों का आवागमन रोजाना बड़े पैमाने पर होता है। लेकिन बारिश के चलते गांव की आबादी वाले हिस्सों में जगह-जगह मार्ग तालाब में तब्दील हो जाता है और राहगीरों और स्कूली बच्चों की शामत सी आ जाती है। बुनियादी सुविधाओं में आवागमन को लेकर ग्रामीणों समेत राहगीर और स्कूली बच्चे इस दुर्दशा से निजात पाने के लिए शासन प्रशासन से आस लगाए बैठे हैं।
समस्या से निजात पाने के लिए विधायक रमेश सिंह के प्रयास से लोक निर्माण विभाग द्वारा उक्त मार्ग पर सत्र 2025 में साढ़े तीन सौ मीटर का सीसी रोड और पिच बना। लेकिन सारी जहांगीर गांव की आबादी के बीच सड़क तालाब के रुप में तब्दील हो चुकी है। जिससे राहगीरों की समस्या जस की तस बनी हुई है। इस बाबत सम्पर्क साधने पर विधायक का मोबाईल स्वीच आफ रहा, वहीं विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार पाण्डेय ने मामले में जानकारी देने के लिए समय की मांग की।
वहीं अवर अभियंता अजय कुमार सिंह ने बताया कि जिन जगहों पर जलभराव की स्थिति थी वहां सीसी रोड बनाया गया और बाकी जगहों पर पिच कार्य होना था, पर गांव की आबादी के बीच उक्त जगहों पर जलभराव को देखते हुए वहां भी लगभग 17 लाख लागत की 335 मीटर सीसी रोड के लिए मांग शासन को भेजा गया है। धन स्वीकृति होते ही कार्य पूरा हो जाएगा।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

महिला ने घूरने से रोका तो दबंगों ने दम्पती को पीटा

महिला ने घूरने से रोका तो दबंगों ने दम्पती को पीटा पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता तहलका 24x7            ...

More Articles Like This