तीन टप्पेबाजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
# नकली नोट दिखाकर देते थे घटना को अंजाम, गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आधा दर्जन थानों में दर्ज हैं कई मामले, कागज व दफ्ती के नकली नोटों की गड्डी व नकदी बरामद
खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
बुधवार को पुलिस ने टप्पेबाजी (नकली नोट दिखाकर धोखा देने) की घटना का खुलासा करते हुए तीन टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से कागज और दफ्ती से तैयार नोटों की गड्डी, चोरी की ज्वेलरी बेचकर प्राप्त पांच हजार रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को दबोचा।

ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र में 02 दिसम्ब को टप्पेबाजी की घटना सामने आई थी। पीड़िता की सूचना पर 09 दिसम्बर को थाना खेतासराय में मुकदमा पंजीकृत किया गया। जांच में जुटी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग मिले। मुखबिर की सूचना पर बुधवार सुबह रेलवे स्टेशन के पीछे आइडियल स्कूल के पास से तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए।

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अरविंद कुमार यादव पुत्र लालबहादुर, मनोज कुमार पुत्र जालिम निवासी सिंगारपुर थाना दीदारगंज आजमगढ़ व विमल कुमार पुत्र अच्छेलाल निवासी फदगुदिया थाना फूलपुर आज़मगढ़ शामिल हैं। तीनों आरोपी पहले भी कई गंभीर धाराओं में नामजद रह चुके हैं।

इनके खिलाफ खेतासराय जनपद जौनपुर, फूलपुर, दीदारगंज निजामबाद जनपद आजमगढ़ व सोहरामऊ जनपद उन्नाव थानों में विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे पंजीकृत हैं, जिनमें धोखाधड़ी, मारपीट, पास्को के प्रावधान, आपराधिक षड्यंत्र एवं धोखा देकर संपत्ति हड़पने जैसे अपराध शामिल हैं।








