38.1 C
Delhi
Thursday, June 20, 2024

तीर्थ यात्रियों पर हुए हमले के विरोध में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद  ने सौंपा ज्ञापन 

तीर्थ यात्रियों पर हुए हमले के विरोध में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद  ने सौंपा ज्ञापन 

# मृतक तीर्थ यात्रियों को 50 लाख रूपए मुवावजे की किया मांग 

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7
                 अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने जिलाधिकारी प्रतिनिधि के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में आतंकवादियों द्वारा जम्मू के रियाशी में तीर्थयात्रियों की बस पर कायराना हमले की निन्दा की। मांग किया कि आतंकियों एवं उनके आकाओं के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही किया जाए।
आरसीपी प्रान्त अध्यक्ष डाॅ. बीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार रियाशी में आतंकवादियों द्वारा मारे गए तीर्थयात्रियों के परिवारों को पचास-पचास लाख रुपए तथा  घायल होने वालों को दस-दस लाख रुपए प्रदान करें।
डाॅ. सिंह ने मांग किया कि आतंकवादियों के प्रति कठोरतम कार्यवाही किया जाय तथा उनके आका पाकिस्तान को भी सबक सिखाया जाए। एडवोकेट फोरम के प्रान्त उपाध्यक्ष प्रभाकर तिवारी ने कहा कि आतंकवादियों को मृत्युदंड दिया जाए, जिससे उनसे सहानुभूति रखने वालों का मनोबल टूट सके।
प्रतिनिधि मण्डल में विभाग अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश तिवारी, सुधीर कुमार, विवेक उपाध्याय, प्रभाकर, चन्द्र भूषण दूबे, आजाद शुक्ल, बजरंग दल के जितेन्द्र बहादुर सिंह, कृष्ण कुमार उपाध्याय, सन्तोष मिश्र, गोविंद गुप्त, सुरेन्द्र यादव, सुधांशु कुमार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

देवर-भाभी में अवैध संबंध से क्षुब्ध पति ने भाई के सीने में उतार दी गोली

देवर-भाभी में अवैध संबंध से क्षुब्ध पति ने भाई के सीने में उतार दी गोली पटना।  तहलका 24x7        ...

More Articles Like This