त्योहार को लेकर पुलिस ने किया पैदल मार्च
खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
त्योहारों के मद्देनज़र शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुक्रवार को पुलिस टीम ने कस्बे में पैदल गश्त किया। जुमे की नमाज व आगामी दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने की मंशा से यह पहल की गई।

थाना प्रभारी रामाश्रय राय के नेतृत्व में चौकी प्रभारी एवं पुलिस टीम ने कस्बे के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मार्च कर आम नागरिकों को आश्वस्त किया और त्योहारों को शांति व सौहार्दपूर्वक मनाने की अपील की। वहीं दूसरी ओर अवांछनीय तत्वों को सख्त चेतावनी देते हुए कानून-व्यवस्था के प्रति पुलिस की तत्परता का संदेश दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने लोगों से सहयोग की अपील की और विश्वास दिलाया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी।