दबंगों ने कार चढ़ाकर युवक को उतारा मौत के घाट
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
जलालपुर थाना क्षेत्र के मकरा चौराहे पर मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने युवक पर गाड़ी चढ़ाकर मौत के घाट उतार दिया। आरोप यह भी है कि दबंगों द्वारा कई बार बहुत ही बेदर्दी से कार को आगे पीछे करके युवक के ऊपर चढ़ा दिया। घटना के बाद परिजन घायल युवक को वाराणसी के एक अस्पताल में इलाज के लिए ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिजन शव घर लाकर हंगामा करनें लगे।

आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन और ग्रामीण शव सड़क पर जाम कर दिए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी, सीओ, सहित कई थाने की पुलिस पहुंच गई। मौके पर केराकत के सपा विधायक तुफानी सरोज भी पहुंच गए और उग्र भीड़ को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया।

जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रेहटी गांव निवासी पंकज राजभर का उसी गांव के छोटू सिंह, रोहित सिंह से कुछ बातों को लेकर विवाद हो गया। मामूली कहासुनी विवाद और मारपीट में बदल गई। आरोप है कि मारपीट से गुस्साए छोटू सिंह और रोहित सिंह ने अपनी कार को पंकज के ऊपर चढ़ा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।








