दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला
# दरोगा औरसिपाही पिटे, सर्विस रिवॉल्वर, मोबाइल लूटकर फरार। हलियापुर थाना क्षेत्र के डोभियारा लाला का पुरवा गांव में सनसनी
सुल्तानपुर।
दीपक जायसवाल
तहलका 24×7
जनपद के हलियापुर थाना क्षेत्र के डोभियारा लाला का पुरवा गांव में अयोध्या के कुमारगंज थाने की पुलिस टीम पर हमला हो गया। जानलेवा हमले के प्रयास में वांछित वारंटी आदर्श सिंह पुत्र दशरथ सिंह को पकड़ने सिविल ड्रेस में पहुंची टीम पर आरोपी और उसके परिजनों ने धावा बोल दिया।

आरोप है कि आदर्श सिंह, दशरथ सिंह व उसके घरवालों ने उप निरीक्षक अकील हुसैन, उप निरीक्षक भानु प्रताप शाही, कांस्टेबल उमेश गौतम को लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। हमलावर उप निरीक्षक अकील हुसैन की सर्विस रिवाल्वर और मोबाइल फोन भी छीनकर फरार हो गए। सूचना पर हलचल मच गई। कुमारगंज, इनायतनगर, हलियापुर व बल्दीराय थानों से भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और हमलावरों की घेराबंदी शुरु की, लेकिन देर शाम तक आरोपी फरार रहे।

सीओ बल्दीराय आशुतोष कुमार ने बताया कि हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है। उप निरीक्षक भानु प्रताप शाही की तहरीर पर पांच नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने घर की दो महिलाओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।








