दरोगा भर्ती परीक्षा: 4543 पदों पर 14 और 15 मार्च को होगी परीक्षा
लखनऊ।
तहलका 24×7
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2026 की तारीखों की घोषणा कर दी है। लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह बड़ी राहत की खबर है। बोर्ड के मुताबिक 4,543 पदों के लिए लिखित परीक्षा 14 और 15 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी।

जारी नोटिस के अनुसार भर्ती में सब-इंस्पेक्टर (पुरुष) के 4,242, सब-इंस्पेक्टर (महिला) के 106, एसआई प्लाटून कमांडर के 135 तथा विशेष सुरक्षा बल के लिए 60 पद शामिल हैं। बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न और अंक वितरण भी स्पष्ट कर दिया है। परीक्षा पूरी तरह ओएमआर शीट आधारित होगी। जिसमें कुल अंक 400, कुल प्रश्न 160, समय 2 घंटे का होगा। प्रत्येक विषय से 40 प्रश्न होंगे।

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक सेक्शन में कम से कम 35 प्रतिशत अंक, कुल मिलाकर (ओवरऑल) 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। इससे कम अंक प्राप्त करने वाले असफल माने जाएंगे। फिलहाल परीक्षा पैटर्न और योग्यता मानक पहले से जारी होने के कारण अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी की रणनीति मजबूत करने में मदद मिलेगी।








