17.1 C
Delhi
Saturday, November 22, 2025

दालमंडी से सपा नेता को खींचकर थाने ले गई पुलिस

दालमंडी से सपा नेता को खींचकर थाने ले गई पुलिस

# तीन दिन पहले किया था हंगामा, 30 लोगों पर दर्ज है केस

वाराणसी।
तहलका 24×7
              दालमंडी में अतिक्रमण दस्ते को रोकने के मामले में पुलिस ने सपा नेता को हिरासत में लिया है। सपा और दालमंडी के व्यापारी नेता इमरान उर्फ बबलू को थाने में बैठाया गया। नई सड़क क्षेत्र में इमरान व्यापारियों से बातचीत कर रहे थे तभी पुलिस पहुंची और पकड़ा लिया। इमरान ने विरोध किया तो पुलिस ने खींचते हुए जबरन बाइक पर बैठाया और थाने ले गई। बड़ी संख्या में इमरान के समर्थक थाने पहुंचे।
18 नवंबर को दालमंडी क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की टीम शकील, शाहिद और राशिद का मकान गिराने पहुंची थी। यह एक मकान है, जिसमें तीन हिस्सेदार हैं और तीनों का परिवार रहते है। मकान वाराणसी विकास प्राधिकरण ने उन 12 मकान की लिस्ट में रखा है जो अवैध हैं। मकान का नक्शा भी नहीं पास है। अवैध मकान पर कार्रवाई करने के साथ ही एक अन्य मकान को भी गिराने के लिए टीम पहुंची थी।
मकान के नीचे मौजूद दुकानदारों ने टीम का विरोध किया, अधिकारियों से नोकझोंक की।इस बीच वहां बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंच गईं और जमकर हंगामा किया। महिलाएं धरने पर बैठ गईं।मामले में चौक थाने में वाराणसी विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापति की तहरीर पर मोहम्मद सलीम, इमरान उर्फ बबलू सहित लगभग 30 अज्ञात महिला और पुरुष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि बीते मंगलवार को दालमंडी में अतिक्रमण हटाने के लिए टीम पहुंची थी तो उसका जबरदस्त विरोध हुआ था। अधिकारियों के साथ भी भीड़ में शामिल लोगों ने जबरदस्त तरीके से बहस की थी। लोगों ने भीड़ को उकसाने की भी कोशिश की थी। जिसकी वजह से दुकानों को बंद कर विरोध शुरु कर दिया था। मामले में दो लोग नामजद हैं, जिनमें से एक को आज थाने लाया गया है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सामाजिक न्याय व सैनिक सम्मान के प्रतीक थे नेता जी: राकेश मौर्य

सामाजिक न्याय व सैनिक सम्मान के प्रतीक थे नेता जी: राकेश मौर्य जौनपुर। एखलाक खान तहलका 24x7            ...

More Articles Like This