22.1 C
Delhi
Friday, October 24, 2025

दिल्ली में बड़ा एनकाउंटर, बिहार चार वांटेड कुख्यात बदमाश ढेर

दिल्ली में बड़ा एनकाउंटर, बिहार चार वांटेड कुख्यात बदमाश ढेर

# दिल्ली और बिहार पुलिस की ज्वाइंट टीम की कार्रवाई, रंजन पाठक गिरोह का खात्मा

नई दिल्ली।
तहलका 24×7
              देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बिहार से वांटेड चार कुख्यात अपराधी मारे गए। यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने की। बताया जा रहा है कि यह गिरोह बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में दहशत फैलाने की साजिश रच रहा था।
एनकाउंटर बहादुर शाह मार्ग स्थित डॉ. अंबेडकर चौक से लेकर पंसाली चौक के बीच हुआ। पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें चारों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए रोहिणी स्थित डॉ. बीएसए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मारे गए बदमाशों की पहचान रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी (25), मनीष पाठक (33) और अमन ठाकुर (21) के रुप में हुई।
इनमें रंजन पाठक, बिमलेश महतो और मनीष पाठक सभी बिहार के सीतामढ़ी जिले के निवासी थे, जबकि अमन ठाकुर दिल्ली के करावल नगर स्थित शेरपुर गांव का रहने वाला था।पुलिस के अनुसार यह गैंग ‘सिग्मा एंड कंपनी’ के नाम से सक्रिय था और इसका सरगना रंजन पाठक था। गिरोह नेपाल से बिहार तक कई संगीन वारदातों में शामिल रहा है।
बताया जाता है कि रंजन पाठक वही अपराधी है, जिसने सीतामढ़ी की एक चर्चित हत्या के बाद खुद का ‘बायोडाटा’ मीडियाकर्मियों को भेजा था। हाल ही में बिहार पुलिस को इस गिरोह की एक ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग मिली थी, जिससे यह खुलासा हुआ कि गिरोह बिहार चुनाव से पहले आतंक फैलाने की तैयारी कर रहा था। लंबे समय से इस गैंग की तलाश में लगी दोनों राज्यों की पुलिस ने साझा ऑपरेशन चलाकर आखिरकार इस गैंग का सफाया कर दिया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

गो-तस्करी के आरोप में हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार

गो-तस्करी के आरोप में हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार # आर्टिका कार में मिले दो बछड़े खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This