13.1 C
Delhi
Tuesday, November 11, 2025

दीक्षांत समारोह में 67 गोल्ड मेडल, 222 छात्रों को मिलेगी पीएचडी उपाधि

दीक्षांत समारोह में 67 गोल्ड मेडल, 222 छात्रों को मिलेगी पीएचडी उपाधि

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
            वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार को कुलपति सभागार में परीक्षा समिति की बैठक हुई। इस दौरान दीक्षांत समारोह में यूजी-पीजी के 67 छात्रों को गोल्ड मेडल व 222 छात्रों को पीएचडी की उपाधि मिलेगी। इसके अलावा अंकपत्र के जोड़ में गलतियों में भी संशोधन की समिति ने हरी झंडी दे दी। परीक्षा समिति में करीब एक दर्जन से अधिक मामलों पर निर्णय लिया गया।परीक्षा समिति की बैठक कुलपति प्रो वंदना सिंह के अध्यक्षता में कुलपति सभागार में हुई। जिसमें दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले पीएचडी के उपाधि धारक व गोल्ड मेडलिस्टों की सूची पर विचार किया गया।
जिसे विचारों उपरांत यूजी के 18 व 49 छात्रों को गोल्ड मेडल दिए जाने की सूची पर समिति ने मुहर लगाई। इसके अलावा पीएचडी के 222 उपाधि धारकों को उपाधि दिए जाने पर मुहर लगी। जिसमें कला संकाय के 168 छात्र को उपाधि मिलेगी। शेष सभी छात्र साइंस के शामिल होंगे। इसके अलावा स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्रों के प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष के कक्षा में अंकपत्रों में अंक जोड़ की गलती के काफी शिकायतें व छात्रो ने आवेदन दिए। जिसके संशोधन करने के लिए अंक जोड़ संशोधन करने के लिए समिति ने हरी झंडी दे दी यानी 1987 से लेकर अब तक जिन छात्रों के अंकपत्रो के अकजोड़ में गड़बड़ी होगी, उनका संशोधन किया जाएगा। इस मौके पर प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. रामनारायण, प्रो. राजेश शर्मा, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. राहुल सिंह, महामंत्री डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. श्रीश सिंह, डॉ. अवधेश नारायण, डॉ. विजय राय, परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन कुलसचिव महेंद्र कुमार ने किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद

मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद जौनपुर।  गुलाम साबिर तहलका 24x7               मीरगंज थाना...

More Articles Like This