लखीमपुर खीरी : देखते ही देखते आग का गोला बनी बाइक, कूद कर युवकों ने मचाई जान
लखीमपुर खीरी।
आर एस वर्मा
तहलका 24×7
सदर थाना कोतवाली क्षेत्र की शिव कॉलोनी में चलती बाइक में अचानक भीषण आग लग गई। बाइक पर सवार दो दोस्तों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। उनके बाइक छोड़कर कूदते ही चंद मिनटों में पूरी बाइक धू-धू कर जल गई।

बताया जाता है कि शिव कॉलोनी मोहल्ले के रहने वाले राजेश और अंकित दोनों दोस्त बाइक से अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान घर से थोड़ी दूरी पर बाइक में अचानक आग लग गई. आग देखते ही दोनों दोस्त फौरन बाइक से कूद गए। आग की चपेट में आने के बाद बाइक जलकर पूरी तरह खाक हो गई।
# थोड़े दिनों पहले आग के गोले में बदल गई थी कार
अभी हाल ही में लखीमपुर खीरी के छाउछ चौराहे के पास एक कार आग के गोले में बदल गई थी। महिला टीचरों को लेकर जा रही एक मारुति वैन में बस ने टक्कर मार दी. इससे मारुति वैन पलट गई और उसमें भीषण आग लग गई। समय रहते सभी महिला टीचरों और छोटे बच्चों ने कूदकर जान बचाई।सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाली करीब 5 महिला टीचर और एक बच्चा लखीमपुर से गोला बाजार की ओर मारुति वैन से जा रहे थे। तभी चौराहे के पास वैन में एक प्राइवेट बस टक्कर मारकर चली गई इससे मारुति वैन बीच सड़क पर पलट गई थी। वैन में सवार पांच महिला टीचर और एक बच्चा तुरंत बाहर निकले तब तक वैन में भीषण आग लग गई। इस हादसे में सभी को चोट आई थी। वैन में आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची थी और आग पर काबू पाया था।