25.1 C
Delhi
Tuesday, November 4, 2025

देशभर में सोम ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई 

देशभर में सोम ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई 

# पचास से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी जारी

भोपाल,मध्यप्रदेश।
तहलका 24×7                                                                    
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है, जहां आयकर विभाग द्वारा आज राजधानी भोपाल में शराब कारोबार से जुड़ी हुई कंपनी सोम डिस्लरी ग्रुप के कई ठिकानों पर एक साथ आज सुबह 6:00 बजे रेड डाली है।प्रदेश में भोपाल ही नहीं अन्य जगहों पर जहां भी सोम ग्रुप ऑफिस है, या फैक्ट्रियां हैं, सभी जगह पर एक साथ कार्रवाई की गई है. देश में 5 राज्यों के लगभग 50 ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है।

# भोपाल, इंदौर समेत छत्तीसगढ़ में कार्रवाई

मध्य प्रदेश में शराब के कारोबार से जुड़ी एक बड़ी कंपनी सोम ग्रुप पर आयकर विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की जा रही है, जानकारी के अनुसार भोपाल के शाहपुर थाना क्षेत्र सहित इंदौर, जबलपुर और छत्तीसगढ़ के रायसेन इन जगहों पर भी सोम ग्रुप के कार्यालय में आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है,फिलहाल आयकर विभाग की टीम सर्चिंग जारी है। 

# आय से अधिक संपत्ति और टैक्स मामले में कार्रवाई जारी

बताया जा रहा है कि इस मध्यप्रदेश में कार्रवाई के साथ साथ मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, कटक और बेंगलुरु से भी आयकर विभाग ने इस ग्रुप के ऊपर कार्रवाई शुरू कर दी है।केंद्रीय पुलिस बल के साथ-साथ सभी ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की गई, इस कार्रवाई में रायपुर, बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली के अधिकारियों को भी लगाया गया है। सोम ग्रुप के भोपाल के कई ऑफिस का सर्चिंग की जा रही है, एमपी नगर, अरेरा कॉलोनी सहित ग्रुप के प्रमोटरों के घर पर भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। इस पूरे मामले में आय से अधिक संपत्ति और कई अन्य टैक्स के मामले में कार्रवाई की जा रही है, प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ में भी आयकर विभाग ने सोम ग्रुप पर कार्रवाई की है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This