देश की एकता व अखंडता में सरदार पटेल का अहम योगदान- धनंजय सिंह
# जन एकता यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, गूंजे देशभक्ति के तराने
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस पर मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद धनंजय सिंह के नेतृत्व में निकाली गई जन एकता यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। भारत माता की जय व सरदार बल्लभ भाई पटेल अमर रहे के जयकारे से पूरा शहर गुंजायमान हो गया।मोहम्मद हसन कालेज के मैदान में बने मंच पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

राष्ट्रगान के बाद देशभक्ति तारानो के साथ हजारो लोग भारत माता की जय.. सरदार बल्लभ भाई पटेल अमर रहे के नारों के साथ हाथ में तिंरगा लहराते निकले तो ऐसा लगा कि मानों हर किसी के दिल में देशभक्ति का समंदर हिलोरें मार रहा हो। लौह पुरुष के सम्मान में निकाली गई जन एकता यात्रा में युवाओं का जोश व जज्बा देखते ही बनता था। कोतवाली चौराहा, चहारसू चौराहा, ओलंदगंज में व्यापारियो ने यात्रा पर पुष्पवर्षा कर पूर्व सांसद का माल्यार्पण किया। लगभग साढ़े तीन घंटे बाद यात्रा कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंची। पूर्व सांसद ने विकास भवन परिसर में स्थापित लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि अनेकता में एकता की यह देन लौह पुरुष सरदार पटेल जी की है। उनके जीवनी से आज के युवाओ को सीख लेनी चाहिए। देश की एकता व अखंडता के लिए लौह पुरुष ने जो अमूल्य योगदान दिया है उसे भुलाया नही जा सकता। उन्होंने जिस तरह से सारी रियासतो को एक करवाने का कार्य किया आज की आधुनिक भारत उन्ही की देन है। पूर्व सांसद ने कहा कि यह कोई राजनैतिक कार्यक्रम नही है।








