12.1 C
Delhi
Friday, November 14, 2025

दो करोड़ रुपयों के साथ दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दो करोड़ रुपयों के साथ दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रामपुर।
आर एस वर्मा
तहलका 24×7
                  सिविल लाइंस थाना पुलिस ने बुधवार रात रोडवेज के निकट से सूचना के आधार पर एक कार को रोक लिया। कार की तलाशी के दौरान पुलिस ने कार में से दो करोड़ रुपये बरामद किए हैं। इसके बाद पुलिस रुपयों व कार सवार दो लोगों को थाने ले आई। पुलिस ने थाने में दोनों लोगों से इतनी बड़ी रकम कहां से आई और कहां किस प्रयोजन के लिए ले जा रहे थे, इसको लेकर पूछताछ की तो प्रारंभिक पूछताछ में दोनों लोग संतोषजनक जवाब नहीं दे सके और न ही रकम संबंधी कोई दस्तावेज दिखा सके। जिस पर पुलिस पूछताछ में जिन लोगों की रकम बताई गई, उनको बुलाया है और जांच के लिए आयकर विभाग की टीम को भी बुलाया है।

बुधवार रात सिविल लाइंस पुलिस ने सूचना के आधार पर रोडवेज के निकट एक कार को रोक लिया। कार में एक निजी पब्लिकेशन हाउस के कर्मी सवार थे, तलाशी के दौरान पुलिस को कार में दो करोड़ रुपये की रकम भी मिली। पुलिस दोनों लोगों को थाने ले आई और पूछताछ की। एसपी अशोक कुमार ने बताया कि पूछताछ में एक व्यक्ति ने अपना नाम संजय कुमार निवासी जिला दरभंगा प्रदेश बिहार और दूसरे ने दीपक कुमार निवासी कटक ओडिशा बताया। दोनों लोग एक निजी पब्लिकेशन हाउस में काम करते हैँ और उत्तराखंड से दिल्ली दो करोड़ की रकम लेकर जा रहे थे।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि रकम एक निजी कॉलेज के संचालक द्वारा उनके निजी पब्लिकेशन हाउस के स्वामी के लिए भेजी जा रही थी। इससे पहले भी वो पिछले करीब दो माह में पांच करोड़ रुपये इसी प्रकार ले जा चुके हैं। पुलिस ने जब रुपये कहां से आए और रुपयों से संबंधित दस्तावेज मांगे तो दोनों लोग नहीं दिखा सके। जिस पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और निजी पब्लिकेशन हाउस और निजी कॉलेज के स्वामियों को बुलाया है। इसके साथ ही आयकर विभाग की मुरादाबाद से टीम बुलाई गई है जो इतनी बड़ी रकम की आय के संबंध में समुचित जांच व पूछताछ कर सके।

एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर पता चला है कि दोनों कर्मी सिर्फ रकम ले जाने वाले कैरियर के रूप में प्रयोग किए जा रहे हैं। पूछताछ के आधार पर स्वामियों को बुलाया गया है। एसपी ने कहा कि इस प्रकार इतनी बड़ी रकम लेकर जाना भी जोखिम भरा है, कोई भी अनहोनी भी हो सकती थी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

महिला ने घूरने से रोका तो दबंगों ने दम्पती को पीटा

महिला ने घूरने से रोका तो दबंगों ने दम्पती को पीटा पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता तहलका 24x7            ...

More Articles Like This