12.1 C
Delhi
Monday, January 12, 2026

दो बाइक समेत चोरी के लाखों के सामान संग चार गिरफ्तार 

दो बाइक समेत चोरी के लाखों के सामान संग चार गिरफ्तार 

# इलेक्ट्रानिक्स की दुकान व ग्राहक सेवा केंद्र को बनाया था निशाना 

खुटहन, जौनपुर। 
मुलायम सोनी 
तहलका 24×7 
               पुलिस ने शनिवार की रात गोवंशीय पशुओं की तस्करी व चोरी करने वाले रवींद्र वर्मा के अंतरजनपदीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया।इनके पास से दो बाइक व चोरी के लाखों रुपये मूल्य के सामान बरामद करने का दावा किया। पूछताछ चोरी की तीन घटनाओं का राजफाश हुआ।
हाल में हुई चोरी की घटनाओं की छानबीन में जुटे थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने लक्ष्मीशंकर चौराहा पर चेकिंग के दौरान मिले सुराग पर शनिवार की रात टीम के साथ धिरौली नानकार गांव में बंद पड़े ईंट भट्ठा पर घेराबंदी कर चार लोगों को हिरासत में लिया। पकड़े गए आरोपितों में सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टी नरेंद्रपुर के प्रिंसू माली, शीतला प्रसाद उर्फ मुन्ना, सुनील व मदारपुर गांव के इंदल गौतम हैं। इनके पास से चोरी की गई दो इन्वर्टर, दो बैटरी, ब्लोअर, फर्राटा पंखा, चार बंडल तांबा का तार, तीन बंडल केबिल, मिक्सर मशीन, दो नए व छह पुराने सबमर्सिबल पंप बरामद किए।
थानाध्यक्ष श्री राय ने बताया पूछताछ के दौरान प्रिंसू माली ने बताया 5 जनवरी की रात मखदूमपुर गांव निवासी गिरोह के सरगना रवींद्र वर्मा ने मुझे, इंदल, सुनील व मुन्ना को मखदूमपुर स्कूल के पीछे बुलाया था। वहां रवींद्र वर्मा, मेरे गांव का शक्तिमान व एक अज्ञात युवक मिला। वहीं से साजिश रचकर पहले बनहरा में टेंट हाउस संचालक सुभाष चंद्र मौर्य की जैकेट व पिकअप चोरी की।इसके बाद पटैला बाजार सब्जी मंडी में सुभाष निगम के सहज जनसेवा केंद्र, अली हसन की इलेक्ट्रानिक्स की दुकान के ताले चटकाकर चोरी की।
चोरी किए गए सामानों को लाकर कमरे में छिपाकर रख दिया था। बाकी सामान रवींद्र, शक्तिमान व अज्ञात युवक पिकअप सहित लेकर चले गए थे। कमरे में रखे सामान शाहगंज ले जाकर बेचने जाने के लिए एकत्र होने पर गिरफ्तार कर लिए गए। इंदल गौतम ने प्रिंसू माली के साथ मिलकर शेख अशरफपुर गांव स्थित बजरंग बली मंदिर से 21 दिसंबर को चोरी की गई। जिसका लाउडस्पीकर व एंपलीफायर फेरी लगाकर कबाड़ खरीदने वाले को 1500 रुपये में बेचना स्वीकार किया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि रवीद्र वर्मा, शक्तिमान व तीसरे अज्ञात की तलाश की जा रही है। दोनों बाइकों को सीज कर दिया गया है। छानबीन में पल्सर बाइक आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना के भरौली की रीना व स्प्लेंडर प्लस बाइक सुलतानपुर के लंभुआ थाना के कुबेर शाह पट्टी निवासी प्रेमनाथ के नाम पंजीकृत है। इंदल के विरुद्ध खुटहन, सरपतहां व देवरिया जिले के भाटपार रानी थानों में चोरी, गो-वध निवारण व गैंग्स्टर एक्ट सहित छह मामले जबकि सुनील के विरुद्ध तीन मुकदमे दर्ज हैं।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

राष्ट्रीय युवा दिवस पर 501 कंबल वितरित

राष्ट्रीय युवा दिवस पर 501 कंबल वितरित # स्वामी विवेकानंद जयंती पर हुआ भव्य आयोजन अखण्ड नगर, सुल्तानपुर। दीपक जायसवाल  तहलका 24x7    ...

More Articles Like This