धारदार हथियार से पूर्व सभासद और पत्नी की हत्या से सनसनी
सोनभद्र।
तहलका 24×7
जिले के रॉबर्ट्सगंज नगर के धर्मशाला चौक राज पैलेस के पास कमरे में दंपती का खून से लथपथ शव मिला है। घटना से मौके पर सनसनी फैल गई। दंपति की धारदार हथियार से हत्या की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली से करीब 300 मीटर दूर धर्मशाला चौक के समीप एक कमरे में धर्मेंद्र कुमार (45) और उनकी पत्नी मंजू देवी (42) निवासी ब्रह्मनगर दूसरी गली का खून से लथपथ शव मिला। दोनों का शव धर्मशाला राज पैलेस के पास दूसरे आवास में मिला है। जिस जगह पर घटना हुई, वहीं धर्मेंद्र की बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है।

धर्मेंद्र के साले डेहरीकला निवासी सुनील कुमार जब कमरे पर पहुंचा तब घटना की जानकारी हुई। कमरे में पूरा समान फैला पड़ा था। कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी गायब थी, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

सीओ डॉ. चारु द्विवेदी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। मृतक धर्मेंद्र पटेल नगर पालिका के सभासद रहे हैं। मृत दंपती की पुत्री प्रतीक्षा (24) धीरेंद्र महिला पीजी कॉलेज सुंदरपुर वाराणसी में बीएड अंतिम वर्ष की छात्रा है। वहीं पुत्र प्रियांशु (22) आरएस बनारस लॉ कॉलेज से बीए-एलएलबी का छात्र है। मृतक धर्मेंद्र के पिता ईश्वरी प्रसाद और मुनक्का देवी दोनों परिषदीय विद्यालय के सेवानिवृत्ति शिक्षक हैं। पुत्र और वधू की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।








