धूमधाम से मनाई गई डॉ. सोनेलाल पटेल की 74वीं जयंती
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
अपना दल एस के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की 74वीं जयंती पार्टी के जिला कार्यालय वाजिदपुर में राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने संस्थापक के चित्र पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रीय सचिव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज ऐसे महामानव का जन्मदिवस है जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन मानवता की सेवा और उत्थान में समर्पित कर दिया था। ऐसे महापुरुष का जन्मदिन समूची मानव जाति के लिए अनुकरणीय है।

उन्होंने कहा कि अति गरीब, शोषित और पिछड़े तबकों को अधिकार दिलाने और उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए उनका जीवन हमेशा समर्पित रहा है। श्रीमाली ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल आज स्व. संस्थापक की परिकल्पना एवं विचारधारा को साकार कर कर रही हैं इसमें कोई संदेह नहीं है। उन्होंने कहा कि आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित होने वाले जन्म जयंती समारोह को ऐतिहासिक बनाने हेतु एनडीए गठबंधन के समस्त राष्ट्राध्यक्ष एवं मंत्री गण मौजूद रहेंगे।

प्रदेश सचिव लाल प्रताप पाल ने कहा कि पार्टी की मुखिया गरीबों, दलितों तथा पिछड़ों के हक की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़कर उनके सपनों को पूरा कर रही हैं। अध्यक्षता व्यापार मंच के जिलाध्यक्ष अनिल जायसवाल ने किया। इस अवसर पर उमाशंकर प्रजापति, राजेंद्र प्रजापति आदि लोगों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।








