25.1 C
Delhi
Tuesday, November 4, 2025

धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण लीला मंचन का मेला

धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण लीला मंचन का मेला

# ऐतिहासिक है नाथ खेड़ा गांव का दिन का मेला

रायबरेली। 
उमानाथ यादव 
तहलका 24×7
              गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण लीला सीमित की ओर से 6 दिवसीय मेले का आयोजन किया गया जिसमें मंगलवार को दिन में मेले का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के लगभग करीब दो दर्जन गांव के अलावा क्षेत्रीय लोगों ने पहुंचकर मेले का आनंद लिया और अपनी आवश्यक वस्तुओं की जमकर खरीदारी किया।बताते चलें कि श्रीकृष्ण लीला का आयोजन उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के अलावा रायबरेली जिले के डलमऊ तहसील अंतर्गत ग्राम नाथ खेड़ा में नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों के द्वारा श्रीकृष्ण लीला का मंचन किया जाता है जो क्षेत्रवासियों के लिए मनमोहक एवं यादगार बना रहता है।
इस लीला को देखने के लिए रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ, प्रतापगढ़, फतेहपुर सहित विभिन्न जनपदों के लोग रात्रि में आयोजित श्रीकृष्ण लीला के मंचन को देखने के लिए आते हैं। इसी परिपेक्ष में दिन में भी मेले का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सजाकर मनमोहक झांकी श्रीकृष्णा, बलराम कंस सहित अन्य झांकियां सजाई गई। उन झांकियां को नगर भ्रमण के लिए शोभायात्रा निकालि गया। इसमें छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सजाई गई झांकी को देखकर नगर वासी मंत्रमुग्ध हो गए। शोभायात्रा लालगंज रोड, डलमऊ रोड,, इलाहाबाद रोड, माकनपुर रोड, रायबरेली रोड, सलवान रोड सहित विभिन्न रूपों से होते हुए वापस श्रीकृष्ण लीला मैदान में लाया गया और श्री कृष्णा और कंस की सेना के बीच मल युद्ध हुआ जिसमें अहंकारी कंस का वध किया गया और भगवान श्रीकृष्ण के हाथों से अहंकारी की मृत्यु हुई और लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण की जय जयकार लगा कर पूरा वातावरण कृष्णमय हो गया।
श्रीकृष्ण लीला मेले को सफल बनाने में कुंवर बहादुर यादव, गिरजा शंकर यादव, इंद्रपाल यादव, भारत सिंह, ग्राम प्रधान आलोक यादव, सुरेश कुमार यादव, रैना, गोलू यादव, संजय यादव, संजय, मोहन, बबलू यादव, आशीष कुमार, दीपू यादव, युवराज सिंह, हरिलाल यादव, राम प्रकाश यादव, दिलीप कुमार सहित बड़ी संख्या में नवयुवकों ने महती भूमिका निभाई।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This