26.1 C
Delhi
Tuesday, November 4, 2025

नकाबपोश बदमाशों ने लूटा बैंक, गोलीबारी में कई घायल

नकाबपोश बदमाशों ने लूटा बैंक, गोलीबारी में कई घायल

नीमच। 
तहलका 24×7
               मध्यप्रदेश में जीरन थाना क्षेत्र के चीताखेड़ा में लूट की घटना हुई है। आरोप है कि बुधवार दिनदहाड़े मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में मोटरसाइकिल सवार हथियारों से लैस दो लूटेरों ने फायरिंग करते हुए बैंक लूट लिया। फायरिंग के दौरान बैंक में तैनात चपरासी बंशीलाल दायमा और हितग्राही महिला मांगी बाई पति प्रहलाद मीणा को गोली लग गई। साथ ही एक अन्य महिला भी गंभीर घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए नीमच जिला चिकित्सालय ले जाया गया।
घटना से इलाके में दहशत फैल गई। वहीं, लूटेरे जाते वक्त हवाई फायरिंग करते हुए राजस्थान की तरफ भाग निकले। घटना के बाद चीताखेड़ा में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस सहायता केंद्र चौकी प्रभारी विरेन्द्र सिंह बिसेन सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायरिंग के दौरान पुलिस ने मौके से कारतूस बरामद किए हैं। घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे और नगर में लगे अन्य स्थलों पर फुटेज चेक किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है घटना में दो आरोपियों ने 71 हजार रुपए की लूट की है। हालाकि मामला जांच में है।
एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि मामले में पुलिस को लुटेरों के राजस्थान की तरफ भागते हुए कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। टीम लगातार उनका पीछा कर रही है। घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This