37.8 C
Delhi
Friday, April 19, 2024

नये साल पर किसानों को मुख्यमंत्री ने दी बड़ी राहत 

नये साल पर किसानों को मुख्यमंत्री ने दी बड़ी राहत 

# बिजली का बिल बकाया होने पर नहीं कटेगा किसानों का कनेक्शन 

लखनऊ।
विजय आनंद वर्मा 
तहलका 24×7
              मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ किया है कि बिजली बिल बकाया होने पर किसी भी किसान का विद्युत कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों का विद्युत कनेक्शन कटने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को आगरा और अलीगढ़ मंडल के भाजपा सांसदों और विधायकों की बैठक में उनसे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सहयोग के लिए जिला स्तर पर इन्वेस्टर्स समिट आयोजित कर निवेश आमंत्रित करने को कहा।
मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित बैठक में सांसदों और विधायकों ने एक स्वर में ऊर्जा विभाग के खिलाफ गुब्बार निकाला। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों के ट्यूबवैल पर लगे विद्युत कनेक्शन का बिल बकाया होने पर विभाग के कर्मचारी तुरंत कनेक्शन काट रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान को नोटिस दिए बिना कनेक्शन काटा जा रहा है और उनसे वसूली की जा रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि किसानों का हित संरक्षण सरकार को शीर्ष प्राथमिकता है। बिजली बिल भुगतान न होने के कारण किसी भी किसान का विद्युत कनेक्शन काटे जाना स्वीकार्य नहीं है इस तरह की शिकायत मिलने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि खेती-किसानी में बिजली के उपयोग पर किसानों को देय सब्सिडी का लाभ उन्हें अवश्य मिलना चाहिए।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37040650
Total Visitors
455
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

कूटरचित दस्तावेज से लोन लेने का आरोपी गिरफ्तार

कूटरचित दस्तावेज से लोन लेने का आरोपी गिरफ्तार पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता  तहलका 24x7               फाइनेन्स कम्पनी में...

More Articles Like This