नाबालिग से नहीं हो सकी शादी तो कर दी हत्या, सर काटकर ले भागा
बेंगलुरु।
तहलका 24×7
कर्नाटक के कोडागु जिले में वीभत्स मामला सामने आया है। यहां एक गांव में लड़की के नाबालिग होने पर शादी टल जाने से आक्रोशित मंगेतर ने किशोरी के घर पर हमला बोल दिया। किशोरी को घर से बाहर खींचकर मां-बाप के सामने ही उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद दरिन्दा उसका सिर लेकर फरार हो गया। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।

पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीय किशोरी दसवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। गुरुवार को ही उसकी सगाई 32 वर्षीय प्रकाश से तय कर दी गई। किसी ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर इसकी सूचना दे दी। जिसपर बाल कल्याण विभाग के अधिकारी लड़की के घर पहुंच गए। अधिकारियों ने दोनों परिवारों को समझाया और चेतावनी दी यदि शादी कराई गई बाल विवाह अधिनियम और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

दोनों परिवार किशोरी के 18वर्ष के होने पर शादी करने को राजी हो गए। प्रकाश किशोरी के घर पहुंच गया। यहां उसने किशोरी के पिता और मां पर पेड़ काटने वाले तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद वह किशोरी को घसीटते हुए घर से बाहर ले गया और उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया।

किशोरी के माता-पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी रामराजन के. ने बताया कि आरोपित के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपित को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।








