28.1 C
Delhi
Thursday, October 9, 2025

नाले में मिला युवक का शव, फैली सनसनी

नाले में मिला युवक का शव, फैली सनसनी

# हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी

जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
               नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के अतिव्यस्त क्षेत्र जेसीज चौराहा के पास उस समय सनसनी फैल गई जब नाले में एक युवक का शव उतराता हुआ देखा गया। राहगीरों की सूचना पर लाइन बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला, शव के थोड़ी दूरी पर एक स्कूटी भी बरामद हुई, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि युवक किसी हादसे का शिकार हुआ है, हालांकि पुलिस इस मामले को हत्या या दुर्घटना दोनों ही संभावनाओं पर जांच रही है।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्कूटी की नंबर प्लेट के आधार पर मालिक की जानकारी निकाली जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि युवक वहां कैसे पहुंचा। गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व इसी स्थान पर भी एक शव बरामद हुआ था, जिससे लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह इलाका नगर का सबसे व्यस्त चौराहा है, जहां प्रतिदिन हजारों लोगों की आवाजाही रहती है, ऐसे में बार-बार शव मिलने की घटनाएं चिंता का विषय हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बसपा की रैली में भीड़ ने तोड़े सभी रिकार्ड, उमड़ा जनसमुद्र

बसपा की रैली में भीड़ ने तोड़े सभी रिकार्ड, उमड़ा जनसमुद्र # बहन जी सपा-कांग्रेस पर हुईं गरम, भाजपा पर...

More Articles Like This