निमोनिया रोग से ग्रसित तीन पशुओं के मौत से पशुपालकों में मचा हड़कंप
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
पिंडरा ब्लॉक के नेहिया गांव में निमोनिया के चलते तीन पशुओं की मौत के बाद पशु पालकों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पशु विभाग द्वारा उपचार होने से आधा दर्जन पशुओं को बचाया जा सका। इस दौरान पशु पलकों को विभाग द्वारा जागरुक किया गया।बताते चलें कि तीन दिनों में नेहिया के यादव बस्ती में विनोद यादव, दीपक यादव, बसन्त यादव की एक-एक भैंस निमोनिया बीमारी से मर गई।

वहीं दो की हालत गंभीर होने पर ग्राम प्रधान संदीप सिंह द्वारा पशु चिकित्साधिकारी डॉ. ओपी पाण्डेय को सूचित किया। डॉ. पांडेय के नेतृत्व में पहुंची टीम गांव के आधा दर्जन पशुओं का उपचार कर उसे बचाने के बाद पूरे गांव के पशुओं का टीकाकरण कराकर बचाव के उपाय बताए। गांव में कैम्प कर रहे पशु चिकित्सक डॉ. पांडेय ने बताया कि कुछ भैंसो में ठंड की वजह से निमोनिया बीमारी का प्रकोप हो गया था।

मौके पर टीम पहुंचकर बीमार दो जानवरों का उपचार कर बचा लिया गया है। शेष जानवरों को रोग से बचाव हेतु पूरे ग्राम सभा में टीकाकरण का कार्य किया गया।
निमोनिया व ठंड से बचाव के लिए डॉ. ओपी पांडेय ने सुझाव दिया कि सभी जानवरों को ताजा एवं स्वच्छ पानी दें, सुबह शाम गुड़ एवं नमक खिलाएं, जानवरों को रात में अलाव से गर्म रखने के उपाय बताए। इस दौरान दर्जनों पशुपालक उपस्थित रहे।








