20.1 C
Delhi
Saturday, October 11, 2025

नियमित योगाभ्यास से मन और तन बनता है सर्वोत्तम

नियमित योगाभ्यास से मन और तन बनता है सर्वोत्तम

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
             नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का अभ्यास किया गया। पुलिस लाइन जौनपुर में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ कमल एवं प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
डॉ कमल द्वारा हर घर तक योग को पहुंचाने के लिए सभी संभव प्रयास करने के लिए प्रेरित किया और बताया कि नियमित और निरन्तर योगाभ्यास को दैनिक दिनचर्या का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाकर व्यक्ति अपने मनोदैहिक स्वास्थ्य को सर्वोत्तम बना सकता है।  पतंजलि योग समिति के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के  प्रोटोकॉल का अभ्यास कराते हुए उनसे होनें वाले मनोदैहिक स्वास्थ्य के बारे में बताया गया। ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन और त्रिकोणासनों को जहां खड़े होकर किया गया वहीं बैठकर और लेटकर भद्रासन, शशकासन, भुजंगासन और शव आसनों के साथ कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी और शीतली प्राणायामों के साथ ध्यान का अभ्यास कराया गया और अन्त में योग संकल्प के साथ शांति पाठ करके योग सत्र का समापन हुआ।
इस मौके पर डॉ कमल क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी प्रतिसार निरीक्षक अनुपम यादव अचल हरिमूर्ति, कुलदीप योगी योग प्रशिक्षक अरविंद यादव, विकास यादव, वरिष्ठ सहायक दीपक श्रीवास्तव, मनोज सिंह, प्रदीप पांडे, नंद लाल यादव, निलेश यादव उपस्थित रहे। इसके साथ ही जनपद में लोहिया पार्क, मेडिकल कॉलेज, इंग्लिश क्लब कलेक्ट्रेट स्थित क्रांति पार्क, इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्धीकपुर, जिला कारागार एवं जनपद में संचालित योग एवं हेल्थ वैलनेस सेंटर व चिकित्सालय साथ ही सभी विद्यालयों के बीआरसी सेंटर एवं समस्त ग्राम सरोवर पर भी योग किया गया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

करवा चौथ: सुहागिनों ने अर्घ्य देकर किया ब्रत का पारण

करवा चौथ: सुहागिनों ने अर्घ्य देकर किया ब्रत का पारण पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता तहलका 24x7              ...

More Articles Like This