निर्भीक पत्रकार आशुतोष की हत्या पर शोकसभा आयोजित
# दोषियों पर कार्यवाही एवं परिजनों को आर्थिक सहयोग की मांग
शाहगंज, जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी पत्रकार व आरटीआई एक्टिविस्ट आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या पर नगर के लोहा मंडी स्थित उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कार्यालय पर शोकसभा का आयोजन किया गया। जहां तहसील अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल के नेतृत्व में तमाम पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दिया।

हत्याकांड पर घोर चिंता व्यक्त करते हुये दिवंगत पत्रकार के साथ न्याय, दोषियों को कठोर सजा और परिजनों को सरकार से आर्थिक सहायता प्रमुख बिंदु रहे। व्यापरियों ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

शोकसभा में महामंत्री श्यामजी गुप्ता, कमलेश अग्रहरि, विनोद अग्रहरि, एजाज अली, विवेक गुप्ता, नीरज अग्रहरि, दीपक गुप्ता, राम नारायन अग्रहरि, अब्दुल्ला राईन सभासद सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।








