24.1 C
Delhi
Sunday, November 2, 2025

नीमा ने चिकित्सक के साथ हुए अभद्र व्यवहार की निंदा की, चिकित्सकों से एकजुट होने की अपील

नीमा ने चिकित्सक के साथ हुए अभद्र व्यवहार की निंदा की, चिकित्सकों से एकजुट होने की अपील

शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
              नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) की शाहगंज शाखा के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष डॉ. शौकत खान के नेतृत्व में चाइल्ड केयर हॉस्पिटल के संचालक डॉ. महफूज़ अहमद से मुलाकात कर उनके साथ हुए अभद्र व्यवहार और अस्पताल में की गई तोड़फोड़ की कड़े शब्दों में निंदा की।
डॉ. शौकत खान ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि डॉ. महफूज़ अहमद पर झूठा आरोप लगाकर उन्हें नवजात शिशु की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराना और उसके बाद अस्पताल में मारपीट व तोड़फोड़ करना अत्यंत निंदनीय है। किसी भी चिकित्सक के साथ इस प्रकार का व्यवहार उसकी गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक यदि भय या तनाव में रहेंगे तो इसका नकारात्मक प्रभाव मरीज और समाज दोनों पर पड़ेगा। कहा प्रशासन को चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
नीमा अध्यक्ष ने सभी चिकित्सकों से एकजुट होकर ऐसे घटनाक्रमों के खिलाफ खड़े होने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी चिकित्सक के साथ अन्याय या दुर्व्यवहार होता है तो नीमा उसके साथ खड़ी रहेगी। चिकित्सकों की मर्यादा हर हाल में बरकरार रखी जाएगी।इस अवसर पर डॉ. शरफुद्दीन आज़मी, डॉ. नदीम खान, डॉ. अतुल यादव, डॉ. जेपी सेठ, डॉ. खुर्शीद, डॉ. हामिद, डॉ. जुल्फेकार, डॉ. बलवंत सिंह, डॉ. अशोक पांडेय आदि चिकित्सक मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

कार का शीशा तोड़ पार किए नगदी सहित कीमती सामान

कार का शीशा तोड़ पार किए नगदी सहित कीमती सामान शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान तहलका 24x7              कोतवाली...

More Articles Like This