14.1 C
Delhi
Tuesday, November 11, 2025

नेताजी के बिगड़े बोल… “भाजपा नेता हूं, जिंदगी बर्बाद कर दूंगा”

नेताजी के बिगड़े बोल… “भाजपा नेता हूं, जिंदगी बर्बाद कर दूंगा”

# अस्पताल गेट पर कार हटाने को लेकर हुआ विवाद, एंबुलेंस के आगे लगी थी कार

सीतापुर/लखनऊ।
आर एस वर्मा
तहलका 24×7
सत्ता की हनक के चलते लोगों पर रौब दिखाना कुछ नेताओं की आदत बन गई है। भले ही किसी की जान चली जाए पर वे अपना जलवा दिखाने में कभी पीछे नहीं रहते। उत्तर प्रदेश के सीतापुर से तीन दिन पहले एक ऐसे ही भाजपा नेता की करतूत का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें देखा गया कि जब एक भाजपा नेता को उनकी गाड़ी अस्पताल के गेट के आगे से हटाने को कहा गया तो वह भड़क गए।

रौब दिखाते हुए उन्होंने न सिर्फ गाली गलौच किया। बल्कि, एक युवक को ये तक कह डाला कि “भाजपा नेता हूं, जिंदगी बर्बाद कर दूंगा”। मामला सीतापुर के जिला अस्पताल का है। यहां 1 अप्रैल के दिन भाजपा नेता उमेश मिश्रा अस्पताल के गेट के सामने ही अपनी कार पार्क करके कहीं चले गए थे। वहीं, दूसरी तरफ अस्पताल में एडवोकेट सुरेश चन्द्र राठौर हार्ट अटैक के चलते भर्ती थे। इलाज के दौरान उनकी हालत खराब हुई तो अस्पताल वालों ने वकील को लखनऊ रेफर कर दिया। समय काफी कम था, इसलिए वकील के परिजनों ने उन्हें गाड़ी में लेटाया और अस्पताल से निकलने लगे लेकिन गेट के सामने भाजपा नेता उमेश मिश्रा की कार खड़ी थी।

जब वकील के परिजनों ने उमेश मिश्रा को गाड़ी गेट से हटाने के लिए कहा तो वह सत्ता के नशे में मदहोश होकर खूब लड़ने लग पड़े और खूब गाली-गलौज भी किया। वकील के साले जय किशन राठौर को भाजपा नेता ने यह तक कह दिया कि “भाजपा नेता हूं, जिंदगी बर्बाद कर दूंगा”। साथ ही परिवार को जान से मार डालने की भी धमकी दी। भाजपा नेता ने आगे कहा कि तुम्हारे ऊपर झूठा मामला दर्ज करवा दूंगा।मैं मिश्रिख ब्लॉक प्रमुख राम किंकर पांडेय का भाई हूं।तुमको सीतापुर में रहने नहीं दूंगा।
बता दे कि राम किंकर पांडेय मिश्रिख से ब्लॉक प्रमुख हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने भाजपा नेता उमेश मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस फिलहाल मामले में कुछ भी बोलने से मना कर रही है। तो वहीं, मिश्रिख से ब्लॉक प्रमुख रामकिंकर पांडेय का कहना है कि वे उमेश मिश्रा नाम के किसी भी व्यक्ति को नहीं जानते।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद

मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद जौनपुर।  गुलाम साबिर तहलका 24x7               मीरगंज थाना...

More Articles Like This