पंडाल की बिजली ठीक करते समय करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
दुर्गा पूजा पंडाल की बिजली व्यवस्था ठीक करते समय मंगलवार की शाम करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना खेतासराय थाना क्षेत्र के कांवरियां गांव की है। इस हादसे के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।जानकारी के अनुसार कांवरियां गांव में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी दुर्गा पूजा पंडाल सजाया गया था और भव्य प्रतिमा की स्थापना हुई थी। मंगलवार को भंडारे का आयोजन होना था। तैयारियों के बीच अचानक लाइट कट गई।

इसी दौरान गांव निवासी शुभम (18) पुत्र दिनेश जो नंगे पैर बिजली का तार जनरेटर से जोड़ने लगा। तभी किसी ने जनरेटर चला दिया, जिससे शुभम करंट की चपेट में आ गया। तेज झटके से शुभम बुरी तरह झुलस गया। शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे जिले के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया और भंडारा कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।

थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। परिजनों की इच्छा पर शव का पोस्टमार्टम कराकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। फ़िलहाल कोई तहरीर नही मिली है।