30.1 C
Delhi
Thursday, June 27, 2024

पखवाड़े बाद भी कार्रवाई न होने पर एसीपी से लगाई न्याय की गुहार

पखवाड़े बाद भी कार्रवाई न होने पर एसीपी से लगाई न्याय की गुहार

पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता 
तहलका 24×7 
             फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियाव गांव में एक पखवाड़े पूर्व दबंगों द्वारा स्कूल संचालक को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने एसीपी से न्याय की गुहार लगाई।एसीपी पिंडरा को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि 29 मई को दबंग लोग राधा स्वामी आश्रम को हटाने की धमकी दी।
जिसपर उसने पैमाइश कराने की बात कही तो उन्हें नागवार गुजरी और मारने के लिए दौड़ा लिया। जान से मारने की धमकी दी गई। घटना के दिन से फूलपुर पुलिस कार्रवाई करने की बात कर रही है लेकिन कोई कार्रवाई नही की। जबकि दबंग लोग आश्रम की जमीन पर कब्जा करने के लिए एकजुट हो रहे हैं। एसीपी ने जांचोपरांत मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

ट्विन टॉवर सरीखे प्रदेश के हर जिले में हैं हजारों अवैध भवन 

ट्विन टॉवर सरीखे प्रदेश के हर जिले में हैं हजारों अवैध भवन  # उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में होटल...

More Articles Like This